Maharashtra Election 2024: भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, देखें कहां से किसे मिला टिकट

Maharashtra Election 2024: भाजपा ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे।

फाइल फोटो।

Maharashtra Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें छह मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं जबकि दो को टिकट नहीं दिया गया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

महायुति ने 121 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा अब तक 121 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। दूसरी सूची के अनुसार पार्टी ने वाशिम और गढ़चिरौली के मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है जबकि अकोट, नासिक सेंट्रल, पेन, खड़कवासला, पुणे छावनी और उल्हासनगर के छह मौजूदा विधानसभा सदस्यों को इस बार भी उम्मीदवार बनाया गया है।

विधान परिषद के दो सदस्यों गोपीचंद पाडलकर और रमेश कराड को भी टिकट दिया गया है। पाडलकर को जाट जबकि कराड को लातूर ग्रामीण से टिकट दिया गया है।

End Of Feed