एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ BJP ने कर दिया खेल? स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया दोनों का नाम, जानें क्या है माजरा
BJP Star Campaigners List: महाराष्ट्र (Maharashtra) के वरिष्ठ नेता शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली एनसीपी(NCP) ने बीजेपी(BJP) की स्टार प्रचारकों (BJP Star Campaigners) की सूची को लेकर चुनाव आयोग (Election commission) में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि बीजेपी की सूची में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन करते हुए बीजेपी व शिवसेना (शिदें गुट) ने अन्य राजनीतिक दलों के नाम अपनी लिस्ट में शामिल किए हैं।
बीजेपी ने स्टार प्रचारकोंं की लिस्ट से हटाया एकनाथ शिंदे व अजित पवार का नाम
BJP Star Campaigners List: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपनी स्टार प्रचारकों की सूची से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का नाम हटा दिया है। पार्टी की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की एक संशोधित सूची चुनाव आयोग को सौंपी गई है। बीजेपी की ओर से कहा गया है कि स्टार कैंपेनर की इस लिस्ट को महाराष्ट्र में चौथे और पांचवे चरण के चुनावों के लिए वैध माना जाए।
दरअसल, बीजेपी की ओर से यह कदम तब उठाया गया है, जब चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी कर कहा था कि कोई भी राजनीतिक दल अन्य पार्टी के नेताओं के नाम स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में शामिल नहीं कर सकता है। इसके बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार का नाम लिस्ट से हटा दिया है। बता दें, पार्टी की ओर से 26 मार्च को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें शिदें, अजित पवार और रामदास अठावले के नाम भी शामिल थे।
शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने की थी शिकायत
दरअसल, महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि बीजेपी की सूची में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन करते हुए बीजेपी व शिवसेना (शिदें गुट) ने अन्य राजनीतिक दलों के नाम अपनी लिस्ट में शामिल किए हैं। बता दें, बीजेपी के अलावा शिंदे गुट ने भी प्रधानमंऋी नरेंद्र मोदी, अमित शाह व देवेंद्र फडणवीस का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया था।
चुनाव आयोग ने अपने पत्र में क्या कहा?
शरद पवार की पार्टी की ओर से मिली शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने 5 अप्रैल को बीजेपी को एक पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में ऐसे लोगों के नाम भी शामिल किए हैं, जो अन्य राजनीतिक दलों के नेता हैं। जन प्रतिनिधत्व अधिनियम की धारा 77 के अनुसार, केवल उन्हीं व्यक्तियों के के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नामांकित करना चाहिए, जो आपकी पार्टी के सदस्य हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited