एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ BJP ने कर दिया खेल? स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया दोनों का नाम, जानें क्या है माजरा

BJP Star Campaigners List: महाराष्ट्र (Maharashtra) के वरिष्ठ नेता शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली एनसीपी(NCP) ने बीजेपी(BJP) की स्टार प्रचारकों (BJP Star Campaigners) की सूची को लेकर चुनाव आयोग (Election commission) में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि बीजेपी की सूची में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन करते हुए बीजेपी व शिवसेना (शिदें गुट) ने अन्य राजनीतिक दलों के नाम अपनी लिस्ट में शामिल किए हैं।

बीजेपी ने स्टार प्रचारकोंं की लिस्ट से हटाया एकनाथ शिंदे व अजित पवार का नाम

BJP Star Campaigners List: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपनी स्टार प्रचारकों की सूची से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का नाम हटा दिया है। पार्टी की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की एक संशोधित सूची चुनाव आयोग को सौंपी गई है। बीजेपी की ओर से कहा गया है कि स्टार कैंपेनर की इस लिस्ट को महाराष्ट्र में चौथे और पांचवे चरण के चुनावों के लिए वैध माना जाए।

दरअसल, बीजेपी की ओर से यह कदम तब उठाया गया है, जब चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी कर कहा था कि कोई भी राजनीतिक दल अन्य पार्टी के नेताओं के नाम स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में शामिल नहीं कर सकता है। इसके बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार का नाम लिस्ट से हटा दिया है। बता दें, पार्टी की ओर से 26 मार्च को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें शिदें, अजित पवार और रामदास अठावले के नाम भी शामिल थे।

शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने की थी शिकायत

दरअसल, महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि बीजेपी की सूची में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन करते हुए बीजेपी व शिवसेना (शिदें गुट) ने अन्य राजनीतिक दलों के नाम अपनी लिस्ट में शामिल किए हैं। बता दें, बीजेपी के अलावा शिंदे गुट ने भी प्रधानमंऋी नरेंद्र मोदी, अमित शाह व देवेंद्र फडणवीस का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया था।

End Of Feed