BJP Second List: भाजपा 100 सीटों पर कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा, जान लें दूसरी लिस्ट से जुड़ी जरूरी बातें

BJP Second List For Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है। माना जा रहा है कि इस सूची में करीब 100 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी। भाजपा ने पहली लिस्ट में 195 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। जानें किस राज्य की कितनी सीटों पर ऐलान की उम्मीद है।

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्लान।

BJP Plan For Lok Sabha Chunav: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दूसरी सूची आने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दूसरी सूची में 100 के आसपास उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। भाजपा ने अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। जिन राज्यों में बीजेपी को अपने उम्मीदवार घोषित करने हैं उनमें यूपी, दिल्ली, गुजरात, बिहार समेत कई शामिल राज्य हैं।

किन राज्यों उम्मीदवारों के नामों पर लगेगी मुहर

भाजपा की पहली लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शुमार थे। अब दिल्ली की 2 सीट, गुजरात की 11, गोवा की 1, झारखंड की ल2 (एक सीट आजसू को दी गई है), केरल की 8 सीट इनमें कुछ सहयोगियों को दी जानी हैं, मध्य प्रदेश की बची हुई 5 सीटें, मणिपुर की 2 सीट, मेघालय की 2 सीट, मिजोरम-नगालैंड 1-1 सीट, राजस्थान की बची हुई 10 सीटें, सिक्किम की 1 सीट, तेलंगाना की 8 सीट, उत्तराखंड की बची हुई 2 सीट, उत्तर प्रदेश की बची हुई 28 सीटें (जिनमें से करीब 10 सीटें सहयोगियों को दी जानी हैं), पश्चिम बंगाल में 22 सीटों पर अभी उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है।

बीजेपी ने अभी तक महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, तमिलनाडु जैसे राज्यों में एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। महाराष्ट्र और बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत जारी है। ऐसे में बीजेपी की दूसरी सूची में इन दोनों राज्यों से पार्टी के पक्की सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं।

End Of Feed