जयंत सिन्हा पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई, वोट न डालने से BJP नाराज, दो दिन में मांगा जवाब

Jayant Sinha : झारखंड के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि 'यह देखा गया है कि हजारी बाग सीट से पार्टी ने जब से मनीष जायसवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया तब से आपने पार्टी के संगठनात्मक कार्यों एवं चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

jayant sinha

जयंत सिन्हा पर भाजपा कर सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई।

Jayant Sinha : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जयंत सिन्हा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हजारीबाग सीट पर 20 मई को हुई वोटिंग में मतदान नहीं करने पर पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने पूछा है कि उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल क्यों नहीं किया। इसका जवाब देने के लिए उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। भाजपा ने कहा है कि उनके मतदान न करने से गलत संदेश गया है और पार्टी की छवि धूमिल हुई है।

भाजपा ने दो दिन में जवाब देने को कहाझारखंड के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि 'यह देखा गया है कि हजारी बाग सीट से पार्टी ने जब से मनीष जायसवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया तब से आपने पार्टी के संगठनात्मक कार्यों एवं चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। यहां तक कि मतदान के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना भी जरूरी नहीं समझा। आपके इस आचरण से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। आपने ऐसा आचरण क्यों किया? इसका जवाब दो दिन में दीजिए।' भविष्य की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर साहू ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह जयंत सिन्हा के जवाब पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें- 'मैं क्षमा मांगता हूं, तीन दिन तक प्रायश्चित करूंगा...' भगवान जगन्नाथ को लेकर संबित पात्रा से हो गई बड़ी भूल, खड़ा हुआ विवाद

चुनाव प्रचार से दूर रहे जयंत

झारखंड में लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद चुनाव प्रचार से दूर रहे। हालांकि, वहीं कई मौके पर जयंत सिन्हा के पुत्र कांग्रेस उम्मीदवार के मंच पर दिखे। इससे कई तरह की अटकलें लगाई जानें लगीं। जबकि जयंत सिन्हा के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने खुलकर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल का विरोध किया। जयंत सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे यशवंत सिन्हा के पुत्र हैं। यशवंत वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान, फारूक-महबूबा को जवाब, बारामूला में बिहार-महाराष्ट्र से ज्यादा वोटिंग, टूटा 1985 का रिकॉर्ड

जयंत ने चुनाव न लड़ने की जताई थी इच्छा

जायसवाल के हजारीबाग से लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा होने से कुछ घंटे पहले ही सिन्हा ने पार्टी नेतृत्व से उन्हें चुनावी राजनीति से मुक्त करने का अनुरोध किया था। दो मार्च को सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट में कहा, वह आर्थिक और शासन के मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखेंगे और अपने प्रयासों को ‘भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने’ पर केंद्रित करना चाहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited