भाजपा को वित्त वर्ष 2022-23 में प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से 256.25 करोड़ रुपये मिले, जानिए बाकी पार्टियों का हाल
निर्वाचन आयोग (ईसी) के समक्ष दाखिल जानकारी के अनुसार, ट्रस्ट ने वर्ष के दौरान राजनीतिक दलों को कुल 363.15 करोड़ रुपये का दान दिया। ट्रस्ट द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि जहां भाजपा को पिछले वर्ष के दौरान किए गए दान का 70.56 प्रतिशत प्राप्त हुआ।
पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा
मार्च 2023 में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से कुल 256.25 करोड़ रुपये मिले। जबकि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को 90 करोड़ रुपये और युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को 16 करोड़ रुपये मिले।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election: राजस्थान में हिंदुत्व पर भाजपा का फोकस, मैदान में उतारे हैं 3 संत, एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं
भाजपा को सबसे ज्यादा दान
निर्वाचन आयोग (ईसी) के समक्ष दाखिल जानकारी के अनुसार, ट्रस्ट ने वर्ष के दौरान राजनीतिक दलों को कुल 363.15 करोड़ रुपये का दान दिया। ट्रस्ट द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि जहां भाजपा को पिछले वर्ष के दौरान किए गए दान का 70.56 प्रतिशत प्राप्त हुआ, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) को दो वर्षों में 45-45 लाख रुपये की दो किस्त में कुल 90 लाख रुपये मिले।
भाजपा को 17 किस्त
ट्रस्ट से भाजपा को 17 किस्त में योगदान मिला। ट्रस्ट ने बीआरएस को तीन योगदान दिए, जो कुल 90 करोड़ रुपये थे। एक किस्त में सबसे अधिक 75 करोड़ रुपये का योगदान के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी को दिया गया, जबकि 10 करोड़ रुपये का दूसरा और 5 करोड़ रुपये का एक और योगदान तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी को दिया गया।
दान का करना होता है खुलासा
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ दल वाईएसआरसीपी को चार किस्त में 16 करोड़ रुपये का योगदान मिला, जिसमें एक बार में अधिकतम 12 करोड़ रुपये था। एक अन्य ट्रस्ट-परिबर्तन इलेक्टोरल ट्रस्ट ने भाजपा को 75 लाख रुपये का योगदान दिया है। राजनीतिक दलों को चंदा देने वाले चुनावी ट्रस्ट को नियमों के मुताबिक वर्ष के दौरान निर्वाचन आयोग के समक्ष खुलासा करना होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited