भाजपा को वित्त वर्ष 2022-23 में प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से 256.25 करोड़ रुपये मिले, जानिए बाकी पार्टियों का हाल

निर्वाचन आयोग (ईसी) के समक्ष दाखिल जानकारी के अनुसार, ट्रस्ट ने वर्ष के दौरान राजनीतिक दलों को कुल 363.15 करोड़ रुपये का दान दिया। ट्रस्ट द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि जहां भाजपा को पिछले वर्ष के दौरान किए गए दान का 70.56 प्रतिशत प्राप्त हुआ।

पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा

मार्च 2023 में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से कुल 256.25 करोड़ रुपये मिले। जबकि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को 90 करोड़ रुपये और युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को 16 करोड़ रुपये मिले।

भाजपा को सबसे ज्यादा दान

निर्वाचन आयोग (ईसी) के समक्ष दाखिल जानकारी के अनुसार, ट्रस्ट ने वर्ष के दौरान राजनीतिक दलों को कुल 363.15 करोड़ रुपये का दान दिया। ट्रस्ट द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि जहां भाजपा को पिछले वर्ष के दौरान किए गए दान का 70.56 प्रतिशत प्राप्त हुआ, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) को दो वर्षों में 45-45 लाख रुपये की दो किस्त में कुल 90 लाख रुपये मिले।

End Of Feed