होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर BJP की 26 मार्च को बड़ी बैठक, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद; दोनों डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल

Bihar Election: बिहार में इसी साल चुनाव होना है। बीजेपी इस बार भी नीतीश कुमार के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसी को लेकर 26 मार्च को एक बैठक बिहार में बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

bihar jp nadda meetingbihar jp nadda meetingbihar jp nadda meeting

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

Bihar Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। यह बैठक 26 तारीख को शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी। भाजपा नेता संजय जायसवाल के आवास पर बैठक बुलाई गई है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इस दौरान बिहार चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बिहार के ग्रामीण इलाकों में 700 नए पुल बनाएगी सरकार; चुनाव से पहले नीतीश के मंत्री ने खोला 'पिटारा'

चुनावी दिशा-निर्देश पर फैसला

माना जा रहा है कि भाजपा के प्रमुख नेता इस बैठक के माध्यम से चुनावी दिशा-निर्देश देंगे और बिहार में एनडीए के चुनावी प्रचार को गति देने की योजना बनाएंगे। इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। सभी की नजर अब इस बैठक पर रहेगी, क्योंकि इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं, जो आगामी बिहार चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।

End Of Feed