Telangana Election: हिंदुत्व और ओबीसी सीएम के सहारे तेलंगाना में BJP! वोटरों को लुभाने में नहीं छोड़ी कोई कसर

Telangana Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में एक चुनाव अभियान में तेलंगाना के लिए एक ओबीसी मुख्यमंत्री की वकालत की और एक अन्य चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका समर्थन कर दिया।

तेलंगाना चुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत

Telangana Election: कर्नाटक हार के बाद भाजपा तेलंगाना में पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। पूरी तरह से अपने प्लान पर चलते हुए भाजपा तेलंगाना में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करती दिख रही है। यही कारण है कि भाजपा तेलंगाना में वोटरों को हिन्दुत्व और ओबीसी सीएम के नाम पर अपने पाले में कोशिश करती रही है।

पीएम ने किया था ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में एक चुनाव अभियान में तेलंगाना के लिए एक ओबीसी मुख्यमंत्री की वकालत की और एक अन्य चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका समर्थन कर दिया। ओबीसी सीएम नियुक्त करने के बीजेपी के वादे ने कई दावेदारों के लिए रास्ता बना दिया है। उनमें से प्रमुख हैं, पार्टी की अभियान समिति के प्रमुख एटेला राजेंदर, और राज्यसभा सदस्य और पार्टी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण, जो क्रमशः मुदिराज और मुन्नुरु कापू समुदाय से हैं। इनमें बंदी संजय कुमार और अरविंद धर्मपुरी भी हैं, जो मुन्नुरू कापू से संबंधित सांसद हैं। संयोग से, मुदिराज और मुन्नुरू कापू दोनों समुदाय प्रमुख और सबसे मुखर ओबीसी समूह हैं। बीजेपी का ओबीसी कार्ड यहां चल सकता है, जो उसे तेलंगाना में काफी फायदा पहुंचाएगा।

End Of Feed