BJP vs Congress Manifesto: महिला, युवा और किसान... किसके लिए किसने किया क्या वादा? देखें Cong और BJP के घोषणापत्र की बड़ी बातें

BJP vs Congress Manifesto: भारतीय जनता पार्टी ने भी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में देश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने और एक देश-एक चुनाव जैसे बड़े वादे किए हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी जातिगत जनगणना, MSP की गारंटी और 30 लाख नौकरियों का वादा अपने घोषणा पत्र में किया है।

भाजपा व कांग्रेस का घोषणापत्र

BJP vs Congress Manifesto: कांग्रेस के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने भी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में देश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने और एक देश-एक चुनाव जैसे बड़े वादे किए हैं। तो वहीं, कुछ दिन पहले कांग्रेस ने भी मतदाताओं को लुभाने के लिए 30 लाख नौकरी, महिलाओं को एक लाख रुपये जैसे वादे किए थे। आइए जानते हैं कांग्रेस ओर बीजेपी के घोषणा पत्र में किस वर्ग के लिए क्या वादा किया गया है...

गरीबों के लिए वादे

बीजेपी

गरीब परिवारों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सबसे बड़ा वादा पांच साल मुफ्त राशन का किया है। यानी अगले पांच साल तक लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। वहीं, आगामी पांच सालों में तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास, पाइप लाइन से सस्ती रसोई गैस, बिजली का बिल जीरो करने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का वादा किया गया है। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाने की बात कही गई है।

End Of Feed