फर्जी मतदान के मुद्दे ने पकड़ा तूल, BJP की मांग- दिल्ली में वोटिंग के दौरान बुर्का पहनी महिलाओं का हो वेरिफिकेशन

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जो लोग बुर्का या फेस मास्क पहनकर मतदान करने आते हैं, उन्हें पूरी जांच के बाद ही मतदान करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

मुस्लिम महिला वोटर्स के सत्यापन की मांग

Verification of Burqa-clad Women Voters: लोकसभा चुनाव के अब तक के पांच चरण पूरे हो चुके हैं और इस दौरान फर्जी या धांधली मतदान की छिटपुट खबरें भी आई हैं। इसके बीच भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने भी फर्जी मतदान का मुद्दा उठाया है। भाजपा ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से मुलाकात की और मांग की कि चुनाव में मतदान के दौरान बुर्का पहने महिलाओं का उचित सत्यापन किया जाए।

बुर्का पहनकर आने वाली महिला मतदाताओं के सत्यापन की मांग

विधायक अजय महावर और मोहन सिंह बिष्ट, प्रदेश सचिव किशन शर्मा और वकील नीरज गुप्ता के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली के सीईओ से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। इसमें 25 मई को दिल्ली में मतदान करने के लिए बुर्का पहनकर आने वाली महिला मतदाताओं के उचित सत्यापन की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले महावर ने कहा कि जो लोग बुर्का या फेस मास्क पहनकर मतदान करने आते हैं, उन्हें पूरी जांच के बाद ही मतदान करने की अनुमति दी जानी चाहिए। एक महिला अधिकारी या महिला पुलिस अधिकारी को उनके चेहरे की जांच करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों से किसी भी तरह की फर्जी या धांधली वाली वोटिंग नहीं होनी चाहिए। सीईओ ने दिल्ली भाजपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में हर संभव कानूनी विकल्प पर विचार करेंगे और किसी भी प्रकार के फर्जी मतदान को रोकने का प्रयास करेंगे।

End Of Feed