भाजपा ने 76 साल के उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने के लिए तोड़े थे नियम, दर्ज की एक लाख वोटों से जीत

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में नियमों को ताक में रखते हुए 76 साल के एक उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा था वो एक लाख से ज्यादा के मतों से जीत हासिल करने में सफल रहे।

योगेश भाई पटेल

अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा में रिकॉर्डतोड़ जीत के साथ कब्जा कर लिया है। 27 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज भाजपा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 156 सीट में विजय हासिल की। भाजपा के खाते में 52.51 प्रतिशत वोट आए। राज्य की भाजपा की सूनामी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया लेकिन आम आदमी पार्टी अपने पैर जमाने में सफल रही। उसने तकरीबन 13 प्रतिशत मतप्रतिशत के साथ 5 सीट पर जीत हासिल की।

एक लाख वोटों के अंतर से दर्ज की जीतभाजपा का जादू गुजरात के मतदाताओं पर इस कदर चला कि 76 साल के एक उम्मीदवार जीत हासिल करने में सफल रहे। ये उम्मीदवार हैं योगेश भाई नरनदास पटेल। 76 वर्षीय योगेश पटेल का जादू मतदाताओं पर इस कदर चला कि उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉक्टर तस्वीन सिंह को एक लाख से ज्यादा के अंतर से मात देने में सफल रहे। योगेश भाई को 1,19,459 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के खाते में 19,208 वोट आए। हार-जीत का अंतर 1,00, 251 वोटों का रहा।

टिकट देने के लिए पार्टी ने तोड़े नियम

जिस उम्र में योगेश भाई चुनाव मैदान में उतरे और बड़े अंतर से जीत हासिल करने में सफल रहे। उस उम्र में भारतीय जनता पार्टी आम तौर पर प्रत्याशियों को टिकट नहीं देती है। लेकिन योगेश भाई चुनावी मैदान में उतरने के लिए इतने आतुर थे कि पार्टी ने 75 साल की उम्र के दारये को उनके लिए दरकिनार कर दिया और उन्हें चुनावी मैदान में ताल ठोकने की अनुमति दे दी। ऐसे में वो एक लाख से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज करके पार्टी के भरोसे पर खरे उतरे विधानसभा में पहुंचने में सफल रहे। योगेश पटेल का उनके चुनावी क्षेत्र में दबदबा है और वो साल 1990 से लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं।

End Of Feed