हिमाचल विधानसभा चुनाव में BJP की हार, सीएम जयराम ठाकुर ने दिया इस्तीफा, बोले- लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे

Himachal assembly elections Result 2022 : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया और कहा कि लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे।

Himachal Pradesh CM Jairam Thakur

हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Himachal assembly elections Result 2022 : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी हार हो गई। कांग्रेस सरकार बनाती नजर आर ही है। 68 सदस्यीय विधानसभा वाले सदन में कांग्रेस को 39 सीटें और बीजेपी 26 सीटें मिलती नजर आ रही है। इस नतीजे के बाद हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। इसके कुछ देर बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे। हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है। कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी। अगर वे हमें बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं लोगों के जनादेश का सम्मान करता हूं और मैं पिछले 5 वर्षों के दौरान पीएम और अन्य केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम राजनीति से इतर राज्य के विकास के लिए खड़े रहेंगे। हम अपनी कमी का विश्लेषण करेंगे और अगले कार्यकाल में सुधार करेंगे। हालांकि हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सेराज से 38,183 मतों के अंतर से बढ़त जारी रखी है। गिनती जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited