होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Jharkhand Election:'आदिवासियों के लिए UCC नहीं' बोले अमित शाह, भाजपा के झारखंड चुनाव घोषणापत्र में क्या है वादा?

BJP's Jharkhand assembly election manifesto: भाजपा ने यह भी वादा किया कि "घुसपैठियों" द्वारा कब्जा की गई सभी भूमि आदिवासी समुदायों को वापस कर दी जाएगी।

BJP's Jharkhand assembly election manifestoBJP's Jharkhand assembly election manifestoBJP's Jharkhand assembly election manifesto

झारखंड आदिवासी समान नागरिक संहिता

BJP's Jharkhand assembly election manifesto:भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करेगी और "बांग्लादेश से घुसपैठियों" को बाहर निकालेगी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भाजपा के विधानसभा चुनाव घोषणापत्र को जारी करते हुए वादा किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय को प्रस्तावित संहिता के दायरे से बाहर रखा जाएगा।

उन्होंने कहा, "हेमंत बाबू, झारखंड में निश्चित रूप से समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी, लेकिन आदिवासी समुदायों की पहचान और विरासत को पूरी तरह से संरक्षित किया जाएगा। झारखंड में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी, लेकिन आदिवासी समुदाय को यूसीसी के दायरे से बाहर रखा जाएगा।"

End Of Feed