Kangana Ranaut: 'Big B के बाद अगर मैं नहीं तो कौन? खान या कपूर?' अमिताभ से तुलना पर ट्रोल होने के बाद बोलीं कंगना रनौत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक रैली में कहा था कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के बाद वही हैं जिन्हें सम्मान दिया जाता है। इस बात पर सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई थी।

Kangana Ranaut Compare BIG B

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने हाल ही में एक चुनावी रैली में कहा कि उन्हें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बराबर ही प्यार और सम्मान मिलता है' इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, वहीं अब अपने ताजा पोस्ट में कंगना ने उन्हें ट्रोल करने वालों से ही सवाल किया है।

कंगना ने नई पोस्ट में लिखा, 'मैंने स्पष्ट रूप से भारत और उसके विभिन्न राज्यों का उल्लेख किया जहां मुझे मेरी कला के साथ-साथ एक राष्ट्रवादी के रूप में मेरी अखंडता के लिए जबरदस्त प्यार और स्वागत मिलता है। न केवल मेरे अभिनय, बल्कि महिला सशक्तीकरण के लिए मेरे काम की व्यापक रूप से सराहना की जाती है। मेरे पास उन लोगों के लिए एक प्रश्न है किसको आपत्ति है। बिग बी के बाद भारत में हिंदी फिल्मों को सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान किसे मिलता है? खान या कपूर? किसको? क्या मैं जान सकती हूं प्लीज...

ये भी पढ़ें-हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की कंगना रनौत को लेकर टिप्पणी-विवादों की 'क्वीन' हैं कंगना

गौर हो कि हाल ही में एक अभियान रैली के दौरान, हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंगना ने दावा किया कि वह एकमात्र फिल्मी हस्ती हैं, जिन्हें बच्चन जितना प्यार और सम्मान मिला है। कंगना ने कहा, 'सारा देश हैरान है, कि वो कंगना, चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे मैं पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मैं मणिपुर चली जाऊं, ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान... मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में इतना सम्मान मिलता है तो वो मुझे मिलता है।'

ये भी पढ़ें-अध्ययन-कंगना रनौत का इस वजह से हुआ था ब्रेकअप, शेखर सुमन ने 15 साल बाद उठाया सच से पर्दा

गौर हो कि कंगना रनौत वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही है वहीं कंगना को फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज का भी इंतजार है, जो 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited