चुनावी जमीन पर उतरे हैं ये फिल्मी सितारे, राजनीति में चमक बिखेरेंगे या सिमट जाएगी सियासी पारी?

Filmy Actors in Lok Sabha Election 2024: रुपहले परदे पर चमक बिखेरने वाला इन हस्तियों की चमक सियासत में फीकी पड़ जाती है। लोकसभा चुनाव 2024 में भी कई सितारे अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा और टीएमसी में इनकी जमघट ज्यादा है। बंगाल से लेकर केरल और उत्तर भारत में इनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

बंगाल से लेकर केरल तक फिल्मी सितारे चुनाव मैदान में।

Filmy Actors in Lok Sabha Election 2024: राजनीति में ग्लैमर का तड़का नई बात नहीं है। कभी राजनीति इन्हें लुभाती है तो कभी खुद ये सियासी पारी की चाहत लिए पार्टियों का दामन थाम लेते हैं। लेकिन वास्तविकता यह भी है कि राजनीति में कदम रखने वाले ज्यादातर ये फिल्मी सितारे अपनी लंबी पारी नहीं खेल पाते। रुपहले परदे पर चमक बिखेरने वाला इन हस्तियों की चमक सियासत में फीकी पड़ जाती है। लोकसभा चुनाव 2024 में भी कई सितारे अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा और टीएमसी में इनकी जमघट ज्यादा है। बंगाल से लेकर केरल और उत्तर भारत में इनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मौजूदा चुनाव में इनकी किस्मत कितना साथ देती है, यह चार जून को पता चलेगा।

कंगना रनौत

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। वह हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उम्मीदवार हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से है। विक्रमादित्य पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मंडी सीट से सांसद रहीं प्रतिभा सिंह के बेटे हैं। इस सीट पर मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है। कंगना रनौत ने अपने चुनाव प्रचार में विकास के मुद्दे पर जोर दिया जबकि विक्रमादित्य कंगना पर निजी हमले किए।

पवन सिंह

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' कहे जाने वाले पवन सिंह भी अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। वह बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चनाव लड़ रहे हैं। भाजपा उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट आई उसमें पवन सिंह का नाम था। भाजपा ने उन्हें बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था लेकिन टीएमसी के विरोध के बाद भोजपुरी गायक ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। बाद में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा। इस सीट पर उनका मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा से है।

End Of Feed