Assembly Elections 2024: पीडीपी और नेक्रां में लौटी सियासी रंजिश, चुनाव में एक दूसरे पर साध रहे निशाना

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : चुनावी जनसभाओं में महबूबा के निशाने पर उमर अब्दुल्ला और उमर के निशाने पर महबूबा हैं। यही नहीं, दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में भी झड़पें देखने को मिल रही हैं। पुलवामा में नामांकन के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव।

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं
  • कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, मैदान में पीडीपी अकेले
  • पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर, दूसरे चरण की 25, तीसरे चरण की 1 अक्टूबर

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद राज्य की दो धुर विरोधी पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) साथ आ गई थीं और राज्य को विशेष दर्जा देने वाले इस अनुच्छेद की बहाली के लिए गुपकार नाम से गठबंधन बनाया था। इस गठबंधन में इन दोनों दलों के अलावा जम्मू कश्मीर के कई छोटी पार्टियां भी शामिल थीं। खासकर, फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नेक्रां और महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी में एक खास तरह का लगाव और अपनापन देखने को मिला। एक बार लगा ही नहीं कि बीते दशकों में ये एक दूसरे की धुर विरोधी पार्टियां रही हैं लेकिन अब विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अपनी पुरानी रंगत में लौट आई हैं और एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं।

चुनावी जनसभाओं में महबूबा के निशाने पर उमर अब्दुल्ला और उमर के निशाने पर महबूबा हैं। यही नहीं, दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में भी झड़पें देखने को मिल रही हैं। पुलवामा में नामांकन के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

End Of Feed