BSP List For UP Lok Sabha Chunav: बसपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की सूची, देखें किसे कहां से मिला टिकट

BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले मायावती की बसपा ने पहली सूची में 16 लोकसभा सीटों और दूसरी सूची में 9 सीटों से उम्मीदवारों को टिकट दिया था। देखें तीसरी सूची में किसे टिकट मिला।

BSP Third List For Lok Sabha Chunav

बसपा की तीसरी लिस्ट जारी।

Lok Sabha Election 2024: मायावती की बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 सीटों पर कैंडिडेट के नाम घोषित किए गए हैं। बसपा की तीसरी लिस्ट में गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, समेत अन्य सीटों के नाम शामिल हैं। जबकि पार्टी ने मथुरा सीट पर अपने उम्मीदवार को बदलने का ऐलान कर दिया है।

बसपा की तीसरी लिस्ट में किसे-किसे मिला टिकट?

लोकसभा क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नाम
गाजियाबादनन्दकिशोर पुंडीर
अलीगढ़हितेन्द्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय
मथुरासुरेश सिंह (परिवर्तित)
मैनपुरीडॉ. गुलशन देव शाक्य
खीरीअंशय कालरा रॉकीजी
उन्नावअशोक कुमार पाण्डेय
मोहनलालगंज (SC)राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान
लखनऊसरवर मलिक
कन्नौजइमरान बिन जफर
कौशाम्बी (SC)शुभ नारायण
लालगंज (SC)डॉ. इन्दू चौधरी
मिर्जापुरमनीष त्रिपाठी
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने एक ही दिन पहली और दूसरी लिस्ट जारी की थी। पहली लिस्ट में 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जबकि दूसरी सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। पहली लिस्ट में सहारनपुर से माजिल अली तो कैराना से श्रीपाल सिंह को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन पर भरोसा जताया है। वहीं, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह तो मुरादाबाद से इरफान सैफी को मौका दिया है। वहीं दूसरी लिस्ट में हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर, अकबरपुर और जालौन सीट शामिल हैं।

दूसरी सूची में बसपा ने किसे बनाया उम्मीदवार

संख्याउम्मीदवार का नामसीट
1हेमबाबू धनगरहाथरस (SC)
2कमल कान्त उपमन्यूमथुरा
3पूजा अमरोहीआगरा (SC)
4राम निवास शर्माफतेहपुर सीकरी
5सतेन्द्र जैन सौलीफिरोजाबाद
6सारिका सिंह बघेलइटावा (SC)
7कुलदीप भदौरियाकानपुर
8राजेश कुमार द्विवेदीअकबरपुर (कानपुर)
9सुरेश चन्द्र गौतमजालौन (SC)
बसपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली सूची

पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची के मुताबिक, सहारनपुर से माजिद अली और कैराना से श्रीपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना (आरक्षित) सीट से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से सौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी और बागपत से प्रवीण बंसल को बसपा का टिकट दिया गया है।

देखें पहली लिस्ट

लोकसभा सीटउम्मीदवार का नाम
सहारनपुरमाजिद अली
कैरानाश्रीपाल सिंह
मुजफ्फरनगरदारा सिंह प्रजापति
बिजनौरविजेंद्र सिंह
नगीनासुरेंद्र पाल सिंह
मुरादाबादमोहम्मद इरफान सैफी
रामपुरजीशान खां
संभलशौलत अली
अमरोहामुजाहिद हुसैन
मेरठदेववृत्त त्यागी
बागपतप्रवीण बंसल
गौतमबुद्ध नगरराजेंद्र सिंह सोलंकी
बुलंदरशहरगिरीश चंद्र जाटव
आंवलाआबिद अली
पीलीभीतअनील अहमद खां उर्फ फूलबाबू
शाहजहांपुरडॉ. दोदराम वर्मा

पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर (आरक्षित) सीट से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला सीट से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू तथा शाहजहांपुर (आरक्षित) सीट से डॉक्टर दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों के लिए चुनाव होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited