भतीजे आकाश आनंद के मायावती ने कतर दिए पर, उत्तराधिकारी के पद से हटाया, बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर पद भी छीना

Akash Anand: हाल के दिनों में आकाश आनंद की कई रैलियां सुर्खियां बनीं थीं। आकाश आनंद ने कुछ विवादित बयान भी दिए थे, जिसे लेकर केस भी दर्ज हुआ था।

मायावती के भतीजे आकाश आनंद

Akash Anand: लोकसभा चुनाव के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। अपने जिस भतीजे के मायावती ने अपान उत्तराधिकारी और बसपा का कोऑर्डिनेटर घोषित किया था, उससे अब सारे पद वापस ले लिए हैं। आकाश आनंद हाल के दिनों में अपने भाषणों को लेकर चर्चा में थे।

आकाश आनंद से मायावती ने वापस लिए सभी पद

आकाश आनंद को मायावती ने अपरिपक्व बताते हुए उन्हें सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। मायावती ने लिखा- विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।
End Of Feed