Delhi Election: दिल्ली के लिए BSP ने 69 तो NCP ने 30 उम्मीदवारों के नाम किए जारी, देखिए लिस्ट

Delhi Election: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 69 उम्मीदवारों की सूची जारी की। दिल्‍ली की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होने हैं। वहीं, आठ फरवरी को नतीजे आएंगे। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बसपा अपना खाता नहीं खोल सकी थी।

bsp ncp list

एनसीपी और बीएसपी ने दिल्ली के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने 69 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बसपा के अलावा आज ही अजित पवार की एनसीपी ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बसपा की सूची के अनुसार नरेला से विरेन्द्र खत्री, बुराड़ी से गंगाराम, तिमारपुर से सुरेन्द्र पाल जाटव, आदर्श नगर से मो. अब्दुल जब्बार, बादली से रविन्द्र कुमार, रिठाला से मो. नियाज खान, बवाना से हीरालाल, मुंडका से सुमनलता सेरावत, किराड़ी से जुगवीर सिंह, सुलतानपुर माजरा से कुलवंत राणा, नांगलोई से मुकेश, मंगोलपुरी से मुकेश गौतम, रोहिणी से हरशद चड्ढा, शालीमार बाग से श्याम कुमार शर्मा, शकूरबस्ती से विजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें- Delhi BJP Manifesto: दिल्ली के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, पहले भाग में महिलाओं और बुजर्गों के लिए बड़ा ऐलान

बसपा दिल्ली कैंडिडेट लिस्ट

त्रिनगर से डॉ. पवन कुमार गर्ग, वजीरपुर से हीरालाल, मॉडल टाउन से चुन्नी लाल, सदर से शैल कुमारी, चांदनी चौक से कालीचरण, मटिया महल से तेजराम, बल्लीमारां से सोनू कुमार, करोलबाग से रणजीत कुमार गंगवाल, पटेल नगर से रामावतार भारती, मोती नगर से अविनाश गुप्ता, मादीपुर से रूप सिंह अहिरवार, राजौरी गॉर्डन से शशिप्रभा, हरीनगर से बिंदु कुमार, तिलक नगर से अशोक कुमार गौतम, जनकपुरी से रविप्रताप राव, विकासपुरी से कृष्णा ठाकुर, उत्तम नगर से मनीराम, द्वारका से प्रदीप मौर्या को टिकट दिया गया है।

बसपा ने और किस-किसको दिया टिकट

इसके अलावा मटियाला से कमलेश कुमार गौतम, नजफगढ़ से रोहित इंदौरा, बिजवासन से कमल सिंह, पालम से गीता, दिल्ली कैंट से नमित गौतम, राजेंद्र नगर से राजेंद्र वर्मा, नई दिल्ली से वीरेंद्र, जंगपुरा से रविंद्र कुमार, कस्तूरबानगर से महेश कुमार, मालवीय नगर से चरणजीत कौर, आरके पुरम से सुनील कैन, महरौली से योगेश्वर सिंह विष्ट, छतरपुर से बृजलाल एडवोकेट, देवली से अस्मिता, अंबेडकरनगर से सेवादास, संगम विहार से जकिउल्लाह, ग्रेटर कैलाश से नियति चौधरी, कालकाजी से पीतम और तुगलकाबाद से अमजद हसन को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने बदरपुर से प्रदीप, ओखला से सतीश कुमार, त्रिलोकपुरी से नंदलाल, कोंडली से मुकेश कुमार, पटपड़गंज से ओमशंकर पांडेय, लक्ष्मी नगर से वकार चौधरी, विश्वास नगर से राजेश कुमार, कृष्णा नगर से अमर सिंह, गांधीनगर से टीकराज सिंह, शाहदरा से धर्मेंद्र कुमार, सीमापुरी से मनोज, रोहताश नगर से डॉ. अशोक कुमार, सीलमपुर से दीपक कुमार, घोण्डा से सुंदर लोहिया, गोकलपुर से लाल सिंह, मुस्तफाबाद से अशोक कुमार और करवाल नगर से देवेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है।

अजित पवार की पार्टी ने 30 उम्मीदवारों की घोषणा की

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। अजित पवार की पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। खास बात है कि अजित पवार की पार्टी एनसीपी महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन वाली सरकार की सहयोगी है। अजित पवार खुद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम भी हैं। लेकिन, उनकी पार्टी ने राजधानी दिल्ली में भाजपा से गठबंधन नहीं किया है।

एनसीपी कैंडिडेट लिस्ट

एनसीपी (अजित पवार) ने बुराड़ी से रत्न त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, रिठाला से लखन प्रजापति, मंगोलपुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने मटिया महल से मो. जावेद, बल्लीमारान से मो. हरुन, मोती नगर से सादरे आलम, मादीपुर से हरीश कुमार, हरिनगर से शाबिर खान, जनकपुरी से मोहम्मद नवीन और विकासपुरी से हामिद को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, एनसीपी (अजित पवार) ने नई दिल्ली से विश्वनाथ अग्रवाल, कस्तूरबा नगर से सुरेंद्र सिंह हुड्डा, मालवीय नगर से मो. समीर, छत्तरपुर से नरेंद्र तंवर, देवली से खेमचंद राजौरा, संगम विहार से कमर अहमद, कालका जी से जामिल, तुगलकाबाद से प्रेम खताना, बदरपुर से इमरान सैफी, लक्ष्मीनगर से नामा, कृष्णनगर से दानिश अली, शाहदरा से राजेंद्र पाल, सीमापुरी से राजेश लोहिया, रोहतास नगर से अभिषेक, घोण्डा से मेहक डोगरा, गोकुलपुर से जगदीश भगत और करावल नगर से संजय मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited