Exclusive:'विकास कार्यों पर लोग फिर लगाएंगे मुहर', विपक्ष-किसान आंदोलन पर क्या बोले बुलंदशहर के BJP सांसद डॉ. भोला सिंह

Bulandshahr Seat : बुलंदशहर के सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि, कृषि उपकरणों में सब्सिडी, यूरिया और डाई पर सब्सिडी जैसे अनगिनत फैसले मोदी सरकार ने लिए हैं। 2014 के बाद किसानों का उत्पादन दोगुना हो गया है।

बुलंदशहर के भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह।

Bulandshahr Seat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कार्यशैली पर लोगों को भरोसा है। विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रहा। बीते 10 साल में बुलंदशहर का चौतरफा विकास हुआ है। लोकसभा चुनाव में इस बार भी बुलंदशहर की जनता भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद देगी। यह दावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद डॉक्टर भोला सिंह का है। टिकट बंटवारे से पहले टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के आलोक कुमार राव के साथ खास बातचीत में भाजपा सांसद अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नजर आए और सांसद के रूप में फिर से चुने जाने की अपनी वजहें भी बताईं।

किसानों की सबसे बड़ी हितैषी मोदी सरकार

इस सवाल पर कि एमएसपी की कानूनी गारंटी दिए जाने को लेकर हरियाणा की सीमा पर पंजाब के किसान डटे हैं। प्रदर्शन हो रहे हैं। पश्चिमी यूपी भी किसान बाहुल्य क्षेत्र है। बुलंदशहर में भी किसानों की अच्छी-खासी आबादी है। इस प्रदर्शन का असर यहां के चुनाव पर पड़ सकता है। इस पर सांसद ने कहा कि किसानों की अगर सबसे बड़ी हितैषी अगर कोई सरकार है तो वह मोदी सरकार है। बीते 10 सालों में किसानों और कृषि के विकास के लिए जिस तरह के और जितने कल्याणकारी कदम मोदी सरकार ने उठाए उस तरह के फैसले 2014 से पहले किसी सरकार ने नहीं लिए।

किसानों के हित में काम करने का दावा

सांसद ने किसानों के हित में मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की पूरी फेहरिस्त गिना डाली। डॉ. भोला सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि, कृषि उपकरणों में सब्सिडी, यूरिया और डाई पर सब्सिडी जैसे अनगिनत फैसले मोदी सरकार ने लिए हैं। 2014 के बाद किसानों का उत्पादन दोगुना हो गया है। किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस और विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने तर्क दिया कि यूपीए के कार्यकाल में यूरिया प्रति बोरी 1700 रुपए और डाई प्रति बोरी 3400 रुपए की बिकती थी। उस समय इसकी कालाबाजारी होती थी लेकिन मोदी सरकार यूरिया और डाई सब्सिडी रेट पर 270 रुपए और 1360 रुपए में उपलब्ध करा रही है।

End Of Feed