Wayanad By-election Date: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा, जानें कब होगी वोटिंग; राहुल गांधी ने छोड़ी थी सीट

Wayanad By-election Date: चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इसी दिन देश की 47 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे।

केरल की वायनाड सीट पर उपचुनाव की घोषणा।

Wayanad By-election Date: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली होगी गई थी। चुनाव आयोग ने अब इस सीट पर उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे।
बता दें, चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तरीखों के साथ 48 विधानसभा व दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर दी। इसमें एक सीट केरल की वायनाड भी थी, जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी। सभी की नजरें इस सीट पर बनी हुई थीं।

राहुल गांधी ने दो सीटों से लड़ा था चुनाव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान वायनाड के अलावा अपने परिवार की पारंपरिक सीट रायबरेली से भी नामांकन दाखिल किया था। दोनों ही सीटों पर उन्हें शानदार जीत हासिल हुई थी। हालांकि, चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई और यहां उपचुनाव जरूरी हो गए थे।
End Of Feed