Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए थम गया प्रचार का शोर, 5 अक्टूबर को वोटिंग

Haryana Election: कांग्रेस ने हरियाणा में सात गारंटी देने का वादा किया है जिनमें एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी, जाति आधारित सर्वेक्षण और सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह देने का वादा शामिल है। वहीं भाजपा ने महिलाओं के लिए 2,100 रुपये की मासिक सहायता, युवाओं के लिए दो लाख सरकारी नौकरियां और राज्य के 'अग्निवीरों' के लिए सरकारी नौकरी की गारंटी का वादा किया है।

हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग

मुख्य बातें
  • हरियाणा में चुनाव प्रचार खत्म
  • अब वोटिंग की तैयारी में चुनाव आयोग
  • 5 अक्टूबर को है हरियाणा में वोटिंग

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार खत्म हो गया है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जिसके लिए गुरुवार को अंतिम दिन प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी। प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने बड़ा खेला कर दिया और बीजेपी के उस नेता को तोड़ लाई, जिसपर बीजेपी ने बड़ा भरोसा जताया था।

अशोक तंवर की घर वापसी

प्रचार के अंतिम दिन एक दिलचस्प घटनाक्रम में, वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद अशोक तंवर बृहस्पतिवार को महेंद्रगढ़ जिले में राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में शामिल होने से कुछ देर पहले तक वह भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे। अशोक तंवर बीजेपी के लिए बड़ी भूमिका निभा रहे थे, दलित चेहरा था, लेकिन अंतिम क्षण में उन्होंने बीजेपी को गच्चा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। इससे बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सिरसा में बीजेपी के समीकरण गड़बड़ा सकते हैं, जो अशोक तंवर का गढ़ है।

End Of Feed