Maharashtra Voting: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म, अंतिम दिन पार्टियों ने झोंकी ताकत; 20 नवंबर को होगी वोटिंग
Maharashtra Voting: महाराष्ट्र में इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में यह संख्या 3,239 थी। इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। 150 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में बागी उम्मीदवार मैदान में हैं।
महाराष्ट्र में चुनाल प्रचार खत्म (फोटो- @mieknathshinde)
Maharashtra Voting: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होना है, जिसके लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार खत्म, 20 नवंबर को मतदान; 23 को आएगा रिजल्ट
चुनाव प्रचार में पार्टियों ने झोंकी ताकत
राज्य की सभी 288 विधानसभा सीट पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी। चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत प्रमुख नेताओं ने अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठबंधन ‘महायुति’, महिलाओं के लिए माझी लाडकी बहिन जैसी अपनी लोकप्रिय योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रहा है।
सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में बीजेपी
भाजपा के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारों को लेकर विपक्षी दलों ने महायुति पर धार्मिक आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे की आलोचना की। भाजपा के कुछ सहयोगियों ने हालांकि इन नारों का समर्थन नहीं किया। अजित पवार ने खुद को इन नारों से अलग कर लिया। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नारों का मतलब स्पष्ट करने का प्रयास किया, जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
एमवीए की नजर बदले पर
एमवीए ने जाति आधारित जनगणना, सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करके सत्तारूढ़ गठबंधन के विमर्श का मुकाबला किया। विपक्ष का लक्ष्य उन मतदाताओं से अपील करना था जो सरकार की तरफ से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी
वर्ष 2019 के राज्य विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में यह संख्या 3,239 थी। इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। 150 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में बागी उम्मीदवार मैदान में हैं। ये बागी उम्मीदवार महायुति और एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। पंजीकृत मतदाताओं की संख्या बढ़कर 9,63,69,410 हो गई है, जो 2019 में 8,94,46,211 थी। महाराष्ट्र में इस बार 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में 96,654 मतदान केंद्र थे। मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के कारण मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। राज्य सरकार के करीब छह लाख कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Jharkhand Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार खत्म, 20 नवंबर को मतदान; 23 को आएगा रिजल्ट
कोयलांचल में कौन मारेगा बाजी? बड़े-बड़े चेहरों पर लगा है दांव, सभी ने झोंकी पूरी ताकत
हम आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटा देंगे, राहुल का ऐलान, 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे पर केंद्र सरकार को घेरा
'मुंबई पर हमला करोगे तो हम आपको जरूर काटेंगे', फडणवीस पर उद्धव ठाकरे का विवादित बयान, Video
Maharashtra Election 2024: चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, MVA और महायुति की ताबड़तोड़ रैलियां, इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited