JK Assembly Election: जम्मू कश्मीर में अंतिम चरण के लिए प्रचार हुआ खत्म, 1 अक्टूबर को वोटिंग; कांग्रेस-भाजपा को बड़ी उम्मीद

JK Assembly Election: जम्मू कश्मीर में पहले दो चरण में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा। पहले चरण में 18 सितंबर को हुए मतदान में 61.38 प्रतिशत और 26 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जम्मू कश्मीर में एक प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में अंतिम चरण के लिए प्रचार समाप्त
  • 1 अक्टूबर को होगी वोटिंग, सुरक्षा सख्त
  • निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी
JK Assembly Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का प्रचार खत्म हो गया है। जम्मू कश्मीर में तीसरे और आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जिसके लिए चुनाव आयोग ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस चरण में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने बड़ी उम्मीदें लगा रखी हैं। इस चरण के प्रचार के दौरान प्रमुख दलों, विशेषकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां)और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)के बीच पाकिस्तान, अनुच्छेद 370, आतंकवाद और आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला।

40 सीटों पर वोटिंग

इस अहम चरण में सात जिलों जम्मू संभाग के जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ तथा कश्मीर संभाग के बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा की कुल 40 सीट के लिए मतदान होगा। इस चरण में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद (कांग्रेस) और मुजफ्फर बेग सहित 415 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। अंतिम चरण में जम्मू जिले में सबसे अधिक 109 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसके बाद बारामूला में 101, कुपवाड़ा में 59, बांदीपोरा में 42, उधमपुर में 37, कठुआ में 35 और सांबा जिले में 32 उम्मीदवार मैदान में हैं।
End Of Feed