एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में किसे मिलेगा टिकट? कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर आज लगेगी मुहर
Assembly Elections 2023: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक चल रही है। अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर इस बैठक में फाइनल मुहर लगेगी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के की अध्यक्षता में चलती इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद है।
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक।
Congress News: आगामी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए शेष उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक चल रही है। राष्ट्रीय राजधानी में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी के साथ सीईसी के सदस्य और संबंधित राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भाग ले रहे हैं।
इससे पहले 13 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) मुख्यालय में मध्य प्रदेश, तेलंगाना विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक की थी। सीईसी की बैठक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बात को लेकर आश्वस्त दिखे कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक से पहले छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा, "कल बैठक हुई थी, आज-कल में छत्तीसगढ़ की सूची (अगली) आ जाएगी। आज कांग्रेस की CEC बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा होगी।"
चुनाव में कांग्रेस की जीत का किया दावा
राहुल गांधी ने बैठक से पहले कहा था कि "मेरे शब्दों को याद रखें, कांग्रेस पार्टी तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में जीतने जा रही है। कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों के लिए काम करती है। राजस्थान में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा नीति है, कर्नाटक एक अतुलनीय सामाजिक सुरक्षा जाल प्रदान करता है, जबकि छत्तीसगढ़ मजबूत नीतियों के साथ उद्यमियों का समर्थन करता है। हम मध्य प्रदेश में भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा देंगे, और हमारी 6 गारंटी तेलंगाना में भारी जीत सुनिश्चित करेगी।" उन्होंने मिजोरम जीतने का भी दावा किया है।
किस राज्य में कब होगा विधानसभा चुनाव?
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 7 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों पर मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के साथ 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा, जबकि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा।
सीईसी कुमार ने महीने की शुरुआत में कहा था कि सभी पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। जहां राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है, वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Delhi Assembly Election 2025: AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, देखें पूरी लिस्ट
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited