Haryana Result: 'नहीं कर सकते इसे स्वीकार...कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले जायेंगे EC के पास -Video

haryana assembly results: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार करार देते हुए कहा कि कांग्रेस जल्द ही इनकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

haryana assembly results: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने खारिज कर दिया है उन्होंने इन परिणामों को लोकतंत्र की हार करार देते हुए कहा कि कांग्रेस जल्द ही इनकी शिकायत करेगी, जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा पर जो विश्लेषण करना है वो करेंगे लेकिन EC तक हम शिकायत पहुँचाएँगे, हमने कहाँ गलती की उसपर चिंतन होगा, मंथन होगा एक कमिटी का भी गठन होगा, हमसे जीत छीनी गई है, लीडिंग मार्जिन के बाद 100 वोट से हमारे उम्मीदवार हार रहे हैं।

कांग्रेस ने हरियाणा के नतीजे को लोकतंत्र की हार और तंत्र की जीत बताई और कहा कि 15 से ज़्यादा सीटों पर शिकायत को लेकर जल्द कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल EC से मिलेगा।

जयराम रमेश ने कहा कि दोपहर से हम चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं, हरियाणा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित हम इसे स्वीकार नही करेंगे, कई जिलों से शिकायत आई है, सारी शिकायत एक साथ लेकर हम चुनाव आयोग जाएंगे, EVM का मुद्दा भी है इसमें, दबाव स्थानीय अधिकारियों पर भी दिया गया, जहां हारने का सवाल नही था वहाँ कांग्रेस हारी है।

End Of Feed