Tejasvi Surya: धर्म के नाम पर वोट मांग फंस गए तेजस्वी सूर्या, केस हो गया दर्ज

Tejasvi Surya: बेंगलुरु दक्षिण सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को कहा था कि हालांकि बीजेपी के पास 80 फीसदी लोग हैं जो पार्टी का समर्थन करते हैं, लेकिन केवल 20 फीसदी लोग ही भाजपा को वोट देते हैं।

तेजस्वी सूर्या के खिलाफ केस दर्ज

Tejasvi Surya: बीजेपी सांसद और बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या बहुत बड़ी मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। धर्म के नाम पर वोट मांगने के लिए तेजस्वी सूर्या के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। निर्वाचन आयोग ने यह एक्शन लिया है।

चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘एक्स’ पर लिखा- "एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करने तथा धर्म के आधार पर वोट मांगने को लेकर 25 अप्रैल को जयनगर थाने में सांसद एवं बेंगलुरु दक्षिण से (भाजपा) प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।"
End Of Feed