Chacha vs Bhatija: शरद पवार से बदला लेंगे अजित पवार? रूझानों में देखें चाचा या भतीजा, कौन आगे

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में लंबे वक्त से ये सवाल उठ रहा है कि चाचा और भतीजे में कौन अधिक शक्तिशाली है? कभी अजित पवार अपनी ताकत दिखाते हैं, तो कभी चाचा शरद पवार अपनी पवार से सभी को चारो खाने चित कर देते हैं। विधानसभा चुनाव में कौन ज्यादा बलवाब है आपको समझाते हैं।

शरद पवार vs अजित पवार

Ajit Pawar vs Sharad Pawar: राजनीति में राज करने के लिए सबसे सटीक नीति का इस्तेमाल करने वाले को ही राजनीति का चाणक्य कहते हैं। चाचा-भतीजे की जंग में एक बार फिर भतीजे अजित पवार अपना दम दिखाते नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में लगे झटके के बाद अजित की एनसीपी विधानसभा चुनाव में दमदार वापसी करती नजर आ रही है। दोनों पवार में से कौन ज्यादा पावरफुल है इसके बारे में कहने के लिए अब इंतजार की घड़ी खत्म हो रही है। विधानसभा चुनाव के नतीजों से तस्वीर साफ होती दिख रही है कि कौन अधिक शक्तिशाली है।

असली एनसीपी की बागडोर किसके हाथों में?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से अब ये साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में असली NCP की बागडोर किसके हाथों में है? चाचा और भतीजे की इस लड़ाई में इस बार भतीजे का जलवा देखने को मिल रहा है। तमाम सियासी उठापटक के बीच अजित पवार ने आखिरकार अपने चाचा शरद पवार से बदला लेने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक के रुझानों में देखा जा सकता है कि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को अजित पवार की एनसपी ने पछाड़ दिया है।

चाचा से बदला लेने की ओर अजित पवार

लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पार्टी को तगड़ा झटका लगा था। उस वक्त माना ये जा रहा था कि शरद पवार की पार्टी ही असली एनसपी है। 10 सीटों पर चुनाव लड़कर चाचा की पार्टी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि अजित पवार की एनसीपी के खाते में उस वक्त सिर्फ 1 सीट आई थी। अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। अब तक के रुझानों में देखा जा रहा है कि चाचा को भतीजे ने पटखनी देने का मन बना लिया है।

End Of Feed