Chacha vs Bhatija: बारामती में अजित पवार और युगेंद्र पवार का क्या होगा? वोट डालने के बाद दोनों ने किया ये बड़ा दावा

Baramati Election: बारामती विधानसभा सीट पर अजित पवार की जीत होगी या उनके भतीजे युगेंद्र पवार बाजी मार लेंगे? इस सवाल का जवाब इस क्षेत्र की जनता आज ईवीएम में कैद कर देगी, जो पिटारा आगामी 23 नवंबर को खुलेगा। आपको बताते हैं कि वोट डालने के बाद दोनों ने क्या प्रतिक्रिया दी है।

अजित पवार बनाम युगेंद्र पवार की जंग

Ajit Pawar vs Yugendra Pawar: महाराष्ट्र में एक बार फिर चाचा बनाम भतीजे की लड़ाई देखने को मिल रही है। इस बार चाचा और भतीजे का कैरेक्टर बदल गया है। चाचा की भूमिका में शरद पवार नहीं है, बल्कि उनके भतीजे अजित पवार हैं। अजित पवार की जंग उन्हीं के अपने भतीजे युगेंद्र पवार से हो रही है। बारामती विधानसभा सीट पर दोनों नेता आमने-सामने हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह मतदान शुरू हो गया, जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है जबकि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहा है। आपको बताते हैं कि चाचा-भतीजे ने वोट डालने के बाद क्या कुछ कहा?

अजित पवार को बारामती सीट से जीत का भरोसा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार कहते हैं, "हमने काम किया है, हम काम करना चाहते हैं और हमारे पास भविष्य के विकास के लिए विजन है। मुझे बारामती के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे मुझे विजयी बनाएंगे और 8वीं बार विधानसभा भेजेंगे।"

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजीत पवार ने महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाई। उन्होंने कहा "महायुति यहां सरकार बनाने जा रही है।" सूबे की सभी 288 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

End Of Feed