Channapatna Karnataka Election Results 2023: पूर्व CM कुमारस्वामी की राह आसान नहीं, BJP ने कर दी नींद हराम

Channapatna Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चन्नापटना ऐसी हाई प्रोफाइल सीट हैं जहां पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और बीजेपी के सी पी योगेश्वर की सांसें फुली हुई हैं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है। कौन जीतेगा कह नहीं सकते।

Channapatna Election Results 2023: कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी को मिल रही है टफ फाइट

Channapatna Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चन्नापटना हाई प्रोफाइल विधानसभा क्षेत्र में से एक है। क्योंकि यहां से दो बार के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और बीजेपी के सी पी योगेश्वर के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों नेता क्षेत्र के प्रभावशाली वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। उधर कांग्रेस गंगाधर एस चुनाव मैदान में हैं। सी पी योगेश्वर 1999 से निर्दलीय के रूप में और कांग्रेस, बीजेपी और समाजवादी पार्टी (सपा) से भी इस क्षेत्र से 5 बार चुने गए हैं। उन्हें 2018 के चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। जब कुमारस्वामी चन्नापटना में मैदान में उतरे। कुमारस्वामी ने तब योगेश्वर को 21,530 मतों से हराया था। यह हाई प्रोफाइल सीट रामनगर जिले में है। वोटरों का भी मानना है कि कड़ी लड़ाई है। वर्ष 2013 में सपा उम्मीदवार के रूप में योगेश्वर ने कुमारस्वामी की पत्नी जद (एस) की अनीता कुमारस्वामी को 6,464 मतों से हराया था। यहां मुख्य मुकाबला जेडीएस और बीजेपी में है।

Channapatna Election Results 2023: लोगों के बीच दोनों की छवि अच्छी

कुमारस्वामी और योगेश्वर के बीच चुनाव को लेकर लोग उलझे हुए लगे, क्योंकि दोनों ही लोगों के बीच अच्छी छवि रखते हैं। योगेश्वर एक स्थानीय के रूप में लोकप्रिय हैं और सिंचाई, झीलों और टैंकों को भरने जैसे विकास कार्यों के लिए उन्हें इस क्षेत्र में श्रेय दिया जाता है, वहीं भविष्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को लोग अपने उम्मीदवार के रूप में चुनने का अवसर खोना नहीं चाहते हैं।

Channapatna Election Results 2023: 16000 वोटरों के पास जीत की चाबी

लोगों का कहना है कि उनमें से कोई भी कुमारस्वामी या योगेश्वर जीत सकते हैं और करीब 16,000 ऐसे मतदाता होंगे, जिनके पास दोनों में से किसी एक को जीताने की चाबी होगी। उन्होंने कहा कि दोनों के पास करीब 58,000-60,000 वोट हैं और ये जो बीच के मतदाता हैं, वे इस चुनाव का फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को ज्यादा वोट मिले तो योगेश्वर की संभावनाओं को नुकसान पहुंचेगा। काफी हद तक स्पष्ट है कि यहां लोग बीजेपी के समर्थक ज्यादा हैं, क्योंकि योगेश्वर इसके उम्मीदवार हैं।

End Of Feed