Chattisgarh Election 2023: भरतपुर-सोनहाट की हाई प्रोफाइल सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को उतारा, अटकलें तेज
Chattisgarh Election Renuka Singh Bharatpur Sonhat Seat : भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का नाम सामने आने के बाद बीजेपी के भीतर भी अटकलें शुरू हो गईं।
रेणुका सिंह
Chattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जब भारतीय जनता पार्टी ने 64 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की तो एक नाम ने चौंकाया। ये नाम था केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का। इसने राजनीतिक हलकों के साथ-साथ बीजेपी के अपने ही संगठन में हलचल बढ़ा दी। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट पर सत्ताधारी कांग्रेस ने मौजूदा विधायक गुलाब कमरो ने दावेदारी की तो बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को चुनावी मैदान में उतार दिया।
हाई प्रोफाइल सीट
भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का नाम सामने आने के बाद बीजेपी के भीतर भी अटकलें शुरू हो गईं। माना जा रहा है कि एमसीबी-कोरिया जिले के तीनों विधानसभा में सबसे हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट भरतपुर-सोनहत ही रहेगी। सांसद रेणुका सिंह के नाम ने जिले के चुनाव से पहले ही राजनीतिक पार्टियों में सक्रियता बढ़ा दी है। अब यहां सियासी घमासान और तेज होने की संभावना है।
बीजेपी प्रत्याशियों ने दी थी टक्कर
एमसीबी-कोरिया जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नाम अब सामने आ गए हैं। मनेंद्रगढ़ के लिए श्याम बिहारी जायसवाल, बैकुंठपुर के लिए भईयालाल राजवाड़े और भरतपुर-सोनहत के लिए रेणुका सिंह के नाम सामने आए हैं। विधानसभा चुनाव 2018 में बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ़ सीट पर कांग्रेस की लहर रहने के बावजूद कड़ी टक्कर देने वाले दोनों पूर्व विधायक और मंत्री पर बीजेपी ने दोबार भरोसा जताया है। बीजेपी ने पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।
छत्तीसगढ़ में 2.3 करोड़ से अधिक मतदाता
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को चुनाव कराए जा रहे हैं। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 40 है, इनमें पुरुष मतदाता 1 करोड़ 2 8 लाख 20 हजार और महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 23 लाख 9 हजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
Maharashtra Assembly Session: शिवसेना यूबीटी विधायक आज नहीं लेंगे शपथ, EVM पर संदेह होने से किया इनकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited