Chhattisgarh Chunav: सीतापुर से 5वीं बार ताल ठोक रहे हैं भूपेश बघेल के मंत्री अमरजीत भगत, यहां से लगातार 4 बार जीत चुके हैं चुनाव
Amarjeet Bhagat Sitapur Election 2023 Profile: भूपेश बघेल सरकार के मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सीतापुर से चुना लड़ रहे हैं। वे यहां से चार बार चुनाव जीत चुके हैं, पांचवीं बार किस्मत अजमा रहे हैं।
सीतापुर से कांग्रेस के अमरजीत भगत चुनाव मैदान में
Chhattisgarh Amarjeet Bhagat Sitapur Election 2023 Profile: अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ के सीतापुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक है। वह भूपेश बघेल सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत 5वीं बार सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण एवं संस्कृति विभाग के मंत्री अमरजीत भगत लगातार चार बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं। सीतापुर अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है। वह यहां से 2003 से 2018 तक लगातार जीते हैं। वह मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। अमरजीत भगत ने शपथ पत्र में अपने परिवार की कुल संपत्ति 7.55 करोड़ बताई है। साल 2018 में उनकी संपत्ति 5 करोड़ 87 लाख रुपए थी। इन पांच सालों में देनदारियां भी कम हुई हैं।
अमरजीत भगत का जन्म 22 जून 1968 को सरगुजा के पार्वतीपुर गांव मं हुआ। उनके पिता का नाम दखलू राम है। 1998 में उनकी शादी हुई। उनकी पत्नी का नाम कौशिल्या भगत है। उन्होंने बीए तक की पढ़ाई की है। उन्हें तीन पुत्र है। अमरजीत भगत ने 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोपाल राम को भारी मतों से हराया था।
अमरजीत भगत ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत युवा कांग्रेस से की थी। वे मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2003 में पहली बार कांग्रेस की टिकट से विधायक चुने गए थे। उसके बाद 2008 और 2013 में भी विधायक निर्वाचित हुए थे। 2018 में कांग्रेस की टिकट से चौथी बार फिर से सीतापुर विधानसभा से विधायक चुने गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के प्रोफेसर गोपाल राम को हराया था। 2018 में विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने मंत्री छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण व संस्कृति विभाग के मंत्री बने। इससे पहले वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुक हैं।
सीतापुर विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग (एसटी) के लिए रिजर्व है। इस विधानसभा का निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 188476 है। अमरजीत भगत को पिछले चुनाव में 86670(56.56%) वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर बीजेपी के गोपालराम को 50533(32.98%) वोट मिले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited