Dondi Lohara: डौंडी लोहारा में मंत्री अनिला के सामने BJP के देवलाल ठाकुर, जीत की हैट्रिक लगाएगी कांग्रेस?
Chhattisgarh Anila Bhediya Dondi Lohara Election 2023 Profile, Net Worth, Party Name : साल 2013 के विधानसभा चुनाव में अनिला भेड़ियां पहली बार डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ीं और शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के होरीलाल रावटे को 19,735 वोटों के अंतर से हराया था।
भूपेश बघेल सरकार में मंत्री हैं अनिला भेड़िया।
Chhattisgarh Anila Bhediya Dondi Lohara Election 2023 Profile: छत्तीसगढ़ की डौंडीलोहारा सीट राज्य की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है। इस सीट पर मंत्री अनिला भेड़िया का मुकाबला कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए देवलाल ठाकुर से है। कांग्रेस की दबदबे वाली सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। मंत्री अनिला को अपने विकास कार्यों से उम्मीद है। अनिला ने 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के मोतीलाल साहू को हराया था। आपको बतादें कि लगातार तीसरी बार अनिला भेड़ियां पर कांग्रेस ने विश्वास जताया है। लगातार तीसरी बार उन्हें प्रत्याशी बनाया है।
पोस्ट ग्रेजुएट हैं अनिला
अनिला के 2018 के हलफनामे के मुताबिक उनके पास पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति और एक करोड़ रुपए से ज्यादा की देनदारियां हैं। इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट किया है। 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद इन्हें भूपेश सरकार में महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री बनाया गया। चुनाव में इन्होंने के उम्मीदवार लाल महेंद्र सिंह टेकाम को 33,103 वोटों से हराया था।
साल 2013 में रावटे को हराया
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में अनिला भेड़ियां पहली बार डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ीं और शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के होरीलाल रावटे को 19,735 वोटों के अंतर से हराया था। इस पार उम्मीदवार बनाए जाने पर भेड़ियां ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठजन, मतदाता और कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के लोगों के आशीर्वाद से उन्हें फिर से टिकट मिला है, वह विश्वास दिलाती हूं कि फिर से इस विधानसभा से कांग्रेस के लिए सीट जीतकर प्रदेश में अपनी सरकार बनाऊंगी।
ठाकुर ने 2018 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था
साल 2018 में इस सीट पर हुए चुनाव में अनिला भेड़िया को 67448 मत, भाजपा के लाल महेंद्र सिंह टीकम को 34345, निर्दलीय देवलाल ठाकुर को 21360 और जनक लाल ठाकुर को 19242 वोट मिले थे। बता दें कि देवलाल ठाकुर ने 2018 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा था। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र दो हिस्सों में बटा हुआ है। एक डौंडीलोहारा क्षेत्र और एक दल्ली राजहरा क्षेत्र।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'कट सकता है बिधूड़ी का टिकट, मेरी लड़ाई आतिशी से है', कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने दिखाए तेवर
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस का बड़ा दांव, जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख का हेल्थ कवर देने का वादा
शीश महल पर ठनी: सीएम आवास में गोल्डन कमोड, स्विमिंग पूल और मिनी बार खोजने निकले आप नेता, नहीं मिली एंट्री
बसपा अपने दम पर लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव, नहीं करेगी कोई गठबंधन: मायावती
Delhi Vidhan Sabha chunav: दिल्ली दंगों के आरोपियों पर मेहरबान ओवैसी, इस सीट से शिफा उर रहमान को थमाया टिकट, तिहाड़ जेल से ठोकेंगे 'ताल'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited