Chhattisgarh Election: जिन 20 सीटों पर आज मतदान उनमें 17 सीटों पर जीती थी कांग्रेस, इस बार इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस यहां सत्ता में हैं और जिन 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उसमें 17 सीटें कांग्रेस के पास ही हैं। पिछले चुनाव में इन 20 सीटों में से 17 पर कांग्रेस, 2 पर भाजपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की वोटिंग के साथ ही पांच राज्यों में होने वाली चुनावी जंग का आगाज हो चुका है। छत्तीसगढ़ में आज 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण में 223 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 23 महिला उम्मीदवार भी हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर आज 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता वोट करेंगे। इनमें 19, 92,937 पुरुष और 2084675 महिला वोटर्स हैं।

चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान संपन्न कराने के लिए 20 सीटों के पर 5304 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें 25 हजार से ज्यादा चुनाव कर्मी तैनात किए गए हैं। जिन 20 सीटों पर आज मतदान हो रहा हैं, वहां के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। इनमें सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर और नारायणपुर जैसे संवेदनशील इलाके भी शामिल हैं।

17 सीटें कांग्रेस के पास

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस यहां सत्ता में हैं और जिन 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उसमें 17 सीटें कांग्रेस के पास ही हैं। पिछले चुनाव में इन 20 सीटों में से 17 पर कांग्रेस, 2 पर भाजपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। पहले चरण की वोटिंग में कांग्रेस के ऊपर अपनी सीटों को सुरक्षित रखने की चुनौती होगी तो वहीं भाजपा ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।

End Of Feed