Bhanupratappur By-Election Result 2022 Date: भानुप्रतापपुर उपचुनाव कांग्रेस जीतेगी या बीजेपी? 8 दिसंबर को आएगा नतीजा, जानिए कैसे देखें
Chhattisgarh Bhanupratappur By-Election Result 2022 (भानुप्रतापपुर उपचुनाव के नतीजे 2022): छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट उपचुनाव हुआ। लोगों ने जमकर मतदान किया। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस के विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी के निधन की वजह से यह सीट खाली हुई थी।
पदमपुर विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट आठ दिसंबर को आएगा
Chhattisgarh Bhanupratappur By-Election Result 2022 (भानुप्रतापपुर उपचुनाव के नतीजे 2022): छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 5 दिसंबर को मतदान हुआ।। इस सीट पर शाम तीन बजे मतदान करीब 65 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। वोटों की गिनती और रिजल्ट की घोषणा 8 दिसंबर को होगी। उपचुनाव की वोट काउंटिंग की पल-पल की जानकारी टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के साथ-साथ timesnowhindi.com पर आठ दिसंबर को सुबह आठ बजे से जान सकते हैं।
7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, लेकिन कांग्रेस-बीजेपी में सीधी लड़ाई
उपचुनाव के लिए कुल 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन सत्ताधारी दल कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है। इस सीट से कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम हैं। वहीं बस्तर में आदिवासियों की संस्था सर्व आदिवासी समाज ने भी अपने उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम को चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। कोर्राम निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कोर्राम भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं। वह 2020 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
2018 से अब तक उचुनाव में कांग्रेस की हुई जीत
छत्तीसगढ़ में 2018 में बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद चार उपचुनाव हुए और सभी में कांग्रेस की जीत हुई है। राज्य विधानसभा की 90 सीट में से वर्तमान में कांग्रेस के 70, भारतीय जनता पार्टी के 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के तीन तथा बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक हैं। वहीं एक सीट रिक्त है।
भानुप्रतापपुर सीट पर इस वजह से कराना पड़ा उपचुनाव
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी का 16 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसी कारण यह सीट रिक्त हुई।
भानुप्रतापपुर सीट पर कुल इतने मतदाता थे
भानुप्रतापपुर क्षेत्र में कुल 1,95,822 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें 9,05,266 पुरुष और 1,00,555 महिला मतदाता हैं। वहीं एक मतदाता थर्ड जेंडर में भी पंजीकृत है। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 256 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सलियों से खतरे के मामले में संवेदनशील और 17 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील थे। राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 23 थी। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों सहित लगभग 2,500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited