Bhanupratappur By-Election Result 2022 Date: भानुप्रतापपुर उपचुनाव कांग्रेस जीतेगी या बीजेपी? 8 दिसंबर को आएगा नतीजा, जानिए कैसे देखें

Chhattisgarh Bhanupratappur By-Election Result 2022 (भानुप्रतापपुर उपचुनाव के नतीजे 2022): छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट उपचुनाव हुआ। लोगों ने जमकर मतदान किया। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस के विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी के निधन की वजह से यह सीट खाली हुई थी।

पदमपुर विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट आठ दिसंबर को आएगा

Chhattisgarh Bhanupratappur By-Election Result 2022 (भानुप्रतापपुर उपचुनाव के नतीजे 2022): छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 5 दिसंबर को मतदान हुआ।। इस सीट पर शाम तीन बजे मतदान करीब 65 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। वोटों की गिनती और रिजल्ट की घोषणा 8 दिसंबर को होगी। उपचुनाव की वोट काउंटिंग की पल-पल की जानकारी टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के साथ-साथ timesnowhindi.com पर आठ दिसंबर को सुबह आठ बजे से जान सकते हैं।

7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, लेकिन कांग्रेस-बीजेपी में सीधी लड़ाई

उपचुनाव के लिए कुल 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन सत्ताधारी दल कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है। इस सीट से कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम हैं। वहीं बस्तर में आदिवासियों की संस्था सर्व आदिवासी समाज ने भी अपने उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम को चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। कोर्राम निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कोर्राम भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं। वह 2020 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

2018 से अब तक उचुनाव में कांग्रेस की हुई जीत

छत्तीसगढ़ में 2018 में बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद चार उपचुनाव हुए और सभी में कांग्रेस की जीत हुई है। राज्य विधानसभा की 90 सीट में से वर्तमान में कांग्रेस के 70, भारतीय जनता पार्टी के 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के तीन तथा बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक हैं। वहीं एक सीट रिक्त है।

End Of Feed