Chhattisgarh Chunav: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर वोटिंग, 3 स्तरीय सुरक्षा घेरे में 600 मतदान केंद्र

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : इन 20 सीटों में से 12 सीटें अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। भाजपा नेता डॉ. रमन सिंह राजनंदगांव से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के संवेदनशील इलाकों में स्थित 600 से अधिक मतदान केंद्र तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे।

Chunav 2023

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान।

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए पहले चरण के लिए मतदान कल यानी 7 नवंबर को होगी। पहले चरण में विधानसभा की 20 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर इलाके 12 और दुर्ग क्षेत्र की 8 सीटें शामिल हैं। पहले चरण में मतदाता जिन दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे उनमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह, भाजपा की लता उसेंडी, कांग्रेस के मोहनलाल मरकाम और कवासी लखमा चुनाव मैदान में हैं। इन हाई प्रोफाइल सीटों पर सभी की नजरें लगी हुई हैं।
इन 20 सीटों में से 12 सीटें अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। भाजपा नेता डॉ. रमन सिंह राजनंदगांव से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के संवेदनशील इलाकों में स्थित 600 से अधिक मतदान केंद्र तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है जिनमें से 40 हजार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) तथा 20 हजार राज्य पुलिस के जवान हैं।

7 नवंबर को इन 20 सीटों पर मतदान

क्रम संख्यासीटभाजपाकांग्रेस
1पंडरियाभावना बोहरानीलकंट चंद्रवंशी
2कवर्धाविजय शर्मामोहम्मद अकबर
3खैरागढ़विक्रांत सिंहयशोदा वर्मा
4डोंगारगढ़ (एससी)भरतलाल वर्माहर्षिता स्वामी बघेल
5राजनंदगांवरमन सिंहगिरीश देवांगन
6डोंगरागांवभरतलाल वर्मादिलेश्वर साहू
7खुज्जीगीता घासी साहूभोलाराम साहू
8मोहला-मानपुर (एसटी)संजीव साहाइंद्र शाह मंडावी
9अंतागढ़ (एसटी)विक्रम उसेंडीरूप सिंह पोटाई
10भानुप्रतापपुर (एसटी)गौतम उईकेसावित्री मंडावी
11कांकेर (एसटी)आशाराम नेतामशंकर ध्रुव
12केशकाल (एसटी)नीलकंठ टेकामसंतराम नेताम
13कोंडागांव (एसटी)लता उसेंडीमोहनलाल मरकाम
14नारायणपुर (एसटी)केदार कश्यपचंदन कश्यप
15बस्तर (एसटी)मनीराम कश्यपलखेश्वर बघेल
16जगदलपुरकिरणदेव सिंहजीतिन जायसवाल
17चित्रकोट (एसटी)विनायक गोयलदीपक बैज
18दंतेवाड़ा (एसटी)चेतराम अरामीछविंद्र महेंद्र कर्मा
19बीजापुर (एसटी)महेश गागड़ाविक्रम मंडावी
20कोंटा (एसटी)सोयम मुकाकवासी लखमा

तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे में मतदान केंद्र

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने एक बयान में बताया, ''बस्तर संभाग में विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्र और सड़कों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल और विशेष बल जैसे डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन को तैनात किया गया है।'' सुंदरराज ने कहा कि निकटवर्ती राज्यों-तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा के विशेष बल भी अंतरराज्यीय सीमा पर मोर्चा संभालेंगे। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों में 600 से अधिक मतदान केंद्र तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे में होंगे।

चुनाव में हेलीकॉप्टरों की मदद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के मानदंडों के अनुसार अन्य मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि आंतरिक इलाकों में 156 से अधिक मतदान केंद्रों के मतदान कर्मियों और ईवीएम को हेलीकॉप्टरों के माध्यम से उनके गंतव्यों तक पहुंचाया जा रहा है। सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षा कारणों से बीजापुर, नारायणपुर, अंतागढ़, दंतेवाड़ा और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों के कुल 149 मतदान केंद्रों को निकटतम थाने और सुरक्षा शिविर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए

साल 2018 के विधानसभा चुनावों में 196 मतदान केंद्रों को स्थानांतरित किया गया था जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में 330 बूथ को स्थानांतरित किया गया था। बयान में कहा गया है कि 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 126 से अधिक स्थानों पर नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उसके मुताबिक, इनमें से मिनपा, गलगाम, सिलगेर, चंदामेटा जैसे 40 मतदान केंद्रों को सुरक्षा स्थिति सामान्य होने के बाद उनके मूल गांवों में फिर से स्थापित किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि संभाग के सात जिलों में से प्रत्येक में कम से कम पांच मतदान केंद्र महिला कमांडो की सुरक्षा में होंगे। सुंदरराज ने बताया कि ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए नक्सली गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। इसमें बम निरोधक टीम और श्वान दस्ते को भी शामिल किया जाएगा।

5304 मतदान केंद्र बनाए गए

पहले चरण के मतदान के लिए 20 विधानसभा सीटों पर 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं। प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
संबंधित खबरें
Palwal Vidhan Sabha Chunav 2024 पलवल विधान सभा सीट पलवल में कैसे हैं राजनीतिक समीकरण क्या कांग्रेस के करण दलाल फिर पलटेंगे बाजी

Palwal Vidhan Sabha Chunav 2024, पलवल विधान सभा सीट: पलवल में कैसे हैं राजनीतिक समीकरण, क्या कांग्रेस के करण दलाल फिर पलटेंगे बाजी?

Panipat City Assembly Seat पानीपत शहरी सीट पर कांग्रेस के वरिंदर शाह और बीजेपी के प्रमोद कुमार विज के बीच होगी कांटे की टक्कर दोनों दिखा रहे पूरा दमखम

Panipat City Assembly Seat: पानीपत शहरी सीट पर कांग्रेस के वरिंदर शाह और बीजेपी के प्रमोद कुमार विज के बीच होगी कांटे की टक्कर, दोनों दिखा रहे पूरा दमखम

Sonepat Vidhan Sabha Chunav 2024 सोनीपत विधानसभा सीट सोनीपत में कांग्रेस-बीजेपी के बीच होगी कांटे की टक्कर कांग्रेस के सुरेन्द्र पंवार के सामने होंगे बीजेपी के निखिल मदान

Sonepat Vidhan Sabha Chunav 2024, सोनीपत विधानसभा सीट: सोनीपत में कांग्रेस-बीजेपी के बीच होगी कांटे की टक्कर, कांग्रेस के सुरेन्द्र पंवार के सामने होंगे बीजेपी के निखिल मदान

Karnal Vidhan Sabha Chunav 2024 करनाल विधान सभा सीट करनाल के रण में फिर होगा रोचक मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच होगी कांटे की टक्कर

Karnal Vidhan Sabha Chunav 2024, करनाल विधान सभा सीट: करनाल के रण में फिर होगा रोचक मुकाबला; भाजपा-कांग्रेस के बीच होगी कांटे की टक्कर

हरियाणा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका नीलोखेड़ी उम्मीदवार कांग्रेस में शामिल

हरियाणा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, नीलोखेड़ी उम्मीदवार कांग्रेस में शामिल

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited