Chhattisgarh Assembly Election 2023 Results: हॉट सीटों पर कांग्रेस के छूट रहे पसीने, डिप्टी CM टीएस सिंह देव समेत इन दिग्गजों की कुर्सी डांवाडोल
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Results: छत्तीसगढ़ में मतगणना के शुरुआती काउंटिंग में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। अभी तक के रुझानों में डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पिछड़ते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस के मंत्री
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Results: छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। अबतक के रुझानों में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। काउंटिंग के प्रत्येक राउंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है। इनमें से अंबिकापुर विधानसभा सीट समेत कई हाई प्रोफाइल सीटों की स्थिति डांवाडोल लग रही है। इन सभी हॉट सीटों के चुनाव नतीजों पर सबकी नजर है। इनमें से कांग्रेस पार्टी से तीन बार के विधायक व राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव सिंह को भी भाजपा के राजेश अग्रवाल से टक्कर मिल रही है। हालांकि, सुबह से टीएस सिंह देव बढ़त बनाए हुए थे। लेकिन अब वो एकबार फिर पिछड़ते नजर आ रहे हैं। आइये जानते हैं कि आखिर वो कौन कांग्रेसी नेता हैं, जिन पर हार का खतरा मंडरा रहा है।
डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव पिछड़ेपाटन विधानसभा सीट के अलावा अंबिकापुर विधानसभा सीट राज्य की हॉट सीटों में से एक है। यहां से राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ताल ठोक रहे थे। फिलहाल की स्थिति को देखें तो टीएस कभी बढ़त बना रहे हैं तो कभी उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के राजेश अग्रवाल पिछाड़ रहे हैं। अभी तक चार राउंड की मतगणना के बाद टीएस सिंह देव 366 वोटों से पीछे चल रहे हैं। टीएस सिंह देव 2008 से अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुने गए थे। 2018 के चुनावों में उन्होंने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी अनुराग सिंह देव के खिलाफ 39,624 के अंतर से जीत हासिल की थी।
मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी संकट मेंकोरबा विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट पर कांग्रेस पार्टी के मंत्री जय सिंह अग्रवाल और भाजपा के लखन लाल देवांगन के बीच मुकाबला टक्कर वाला देखने को मिल रहा है। शुरुआती काउंटिंग से ही बीजेपी के लखन लाल देवांगन आगे चल रहे हैं। फिलहाल, चौथे राउंड की गिनती में लखन लाल देवांगन 4824 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस के मंत्री पर हार का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, अभी 14 राउंड की काउंटिंग शेष है।
CPI के मनीष कुंजाम से पिछड़े कवासी लखमाकोंटा विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस के पांच बार के विधायक व आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी पीछे चल रहे हैं। यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। कवासी लखमा को भाजपा के प्रत्याशी से नहीं, बल्कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मनीष कुंजाम से टक्कर मिल रही है। मनीष कुंजाम चौथे राउंड तक 1608 वोटों से लखमा से बढ़त बनाए हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर 'विभाजनकारी चाल' को लेकर साधा निशाना-Video
Maharashtra Election: महाराष्ट्र के लिए आज आएगा BJP का मैनीफेस्टो, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे जारी; जानें संकल्प पत्र में क्या-क्या होने की संभावना
NCP में विभाजन के पीछे जो लोग हैं, उन्हें हराया जाना चाहिए- शरद पवार की महाराष्ट्र में अपील, धनंजय मुंडे को याद दिलाई पुरानी बात
असदुद्दीन ओवैसी से टाइम्स नाउ नवभारत की खास बातचीत, मोदी, योगी, अमित शाह और राज ठाकरे पर खुलकर बोले AIMIM Chief
'जब केंद्र का पैसा लग रहा है तो...' AMU के अल्पसंख्यक आरक्षण पर सीएम योगी का बड़ा बयान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited