Chhattisgarh Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा, मुफ्त शिक्षा, फ्री बिजली, सस्ता सिलेंडर...

Chhattisgarh Congress Manifesto: कांग्रेस ने रविवार को अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उसने अपने घोषणा पत्र का नाम 'भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28' रखा है। रायपुर में पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, राजनांदगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अंबिकापुर में उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा पत्र जारी किया।

congress chhattisgarh manifesto

छत्तीसगढ़ कांग्रेस घोषणापत्र

Chhattisgarh Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने वादों की झड़ी लगा दी है। कांग्रेस ने 200 यूनिट तक फ्री बिजली, केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा और सस्ता सिलेंडर देने का वादा किया है। इसके अलावा किसानों की कर्ज माफी, धान खरीद, मुफ्त इलाज समेत कई वादे किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- 'छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर पूरा भरोसा', CM बघेल का दावा

'भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28'

कांग्रेस ने रविवार को अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। उसने अपने घोषणा पत्र का नाम 'भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28' रखा है। रायपुर में पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, राजनांदगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अंबिकापुर में उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा पत्र जारी किया। राजनांदगांव में बघेल ने बताया कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रहने पर 2018 की तरह ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और अब किसानों से 32 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जाएगा।

कांग्रेस के वादे

  • किसानों को अब धान का मिलेगा ₹3200 प्रति क्विंटल
  • 200 यूनिट प्रतिमाह हर बिजली उपभोक्ताओं को नि:शुल्क बिजली
  • सभी आय वर्ग की माता-बहनों को गैस सिलेंडर पर मिलेगी प्रति सिलेंडर ₹500 की सब्सिडी
  • 17.5 लाख गरीब परिवारों को "मुख्यमंत्री आवास न्याय योजना" के तहत देंगे आवास
  • लघु वनोपजों के "न्यूनतम समर्थन मूल्य" पर देंगे अतिरिक्त ₹10 प्रति किलो
  • "डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना" के तहत अब ₹10 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज
  • सड़क एवं अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं पर होगा नि:शुल्क उपचार
  • राज्य के किसानों से "तिवरा" की भी होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी
  • राज्य के परिवहन व्यवसायियों के कर व कर्ज माफ होंगे
  • 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क(रीपा) का होगा निर्माण
  • प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय
  • महिला स्व-सहायता समूहों एवं महिलाओं द्वारा सक्षम योजनांतर्गत लिए ऋण होंगे माफ
  • जातिगत सर्वे करवाएंगे ताकि सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो
  • युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में दी जाएगी 50% की सब्सिडी
  • अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध सरकार की ओर से किया जाएगा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited