छत्तीसगढ़ की ये विधानसभा सीट बनी बेहद खास, सभी मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला कर्मी तैनात
अधिकारियों ने बताया कि इस विधानसभा सीट की पर्यवेक्षक भी एक महिला आईएएस अधिकारी विमला आर हैं और उनकी लायजनिंग अधिकारी भी महिला ही हैं।
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा सीट की कमान महिलाओं के हाथ में दी गई है। इस सीट पर पर्यवेक्षक से लेकर मतदान कर्मी तक सभी महिलाएं हैं। रायपुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि आजाद भारत में यह पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन का भार महिलाओं पर होगा। उन्होंने बताया कि इस सीट पर 201 मतदान केंद्र हैं और सभी संगवारी बूथ हैं। यहां पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक सभी महिलाएं ही हैं। इस कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और लगभग 200 महिलाएं आरक्षित रखी गई हैं।
सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ही जिम्मे
अधिकारियों ने बताया कि इस विधानसभा सीट की पर्यवेक्षक भी एक महिला आईएएस अधिकारी विमला आर हैं और उनकी लायजनिंग अधिकारी भी महिला ही हैं। वहीं अधिकांश बूथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ही जिम्मे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता जब मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे तो मतदाता पर्ची जांच करने से लेकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने और ऊंगली में स्याही लगाने का काम पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे में होगा।
201 महिला पीठासीन अधिकारी और 603 मतदान अधिकारी
अधिकारियों ने बताया कि 201 बूथों में इतनी ही महिला पीठासीन अधिकारी होंगी और 603 मतदान अधिकारी होंगी। उन्होंने बताया कि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात 1010 है अर्थात प्रत्येक हजार पुरुष पर 1010 महिलाएं हैं। रायपुर जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होते ही हमें यह विचार आया कि क्यों न जिले की एक विधानसभा सीट में निर्वाचन का पूरा दायित्व महिलाओं को सौंपा जाए। सभी ने इस विचार को सराहा, फिर हमने इसकी योजना बनाई। आज सुबह जब मतदान दल अपने गंतव्य केंद्रों के लिए रवाना होने के लिए पहुंचे तो उनका उत्साह देखकर बहुत खुशी हुई।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में भी आधे बूथों पर महिला कर्मी
कलेक्टर ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में भी आधे बूथों पर महिला अधिकारी ही होंगी। इस तरह रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं के हाथों निर्वाचन की महत्वपूर्ण कमान होगी। इस नए प्रयोग को लेकर मतदान दल से जुड़ी कर्मचारी लीला पटेल ने कहा कि महिलाओं पर भरोसा जताया गया है। ये बहुत अच्छी बात है। हो सकता है कि कुछ लोगों को संदेह हो कि पुरुष सहयोगी नहीं होंगे तो महिलाओं को दिक्कत हो सकती है। मतदान के दिन यह साबित हो जाएगा कि महिलाएं अकेले ही हर महत्वपूर्ण दायित्व को पूरा कर सकती हैं।
आज अंतिम दौर का मतदान
छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले हैं। रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र उन 70 सीटों में हैं जहां शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा की 20 सीटों पर पहले चरण में सात नवंबर को मतदान हुआ था। (Bhasha Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
Maharashtra Assembly Session: शिवसेना यूबीटी विधायक आज नहीं लेंगे शपथ, EVM पर संदेह होने से किया इनकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited