Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ की वो 9 विधानसभा सीटें, जहां कभी जीत नहीं पाई है भाजपा, इस बार नए चेहरे पर जोर

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में सीतापुर, पाली-तानाखार, मरवाही, मोहला-मानपुर, कोंटा, खरसिया, कोरबा, कोटा और जैजैपुर ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां 15 वर्ष तक शासन करने के बाद भी भाजपा को कभी सफलता नहीं मिली।

छत्तीसगढ़ में इन 9 सीटों पर कभी नहीं जीती है भाजपा (फोटो- Bjp Chhattisgarh )

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगाती दिख रही है। पीएम मोदी से लेकर जेपी नड्डा तक चुनाव प्रचार में उतरे हुए हैं, ऐसे में बीजेपी का ध्यान उन सीटों पर ज्यादा है, जहां वो कभी नहीं जीती है, या कम अंतरों से हारी है। छ्त्तीसगढ़ में ऐसी 9 सीटें हैं जहां बीजेपी आजतक एक भी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने में नाकामयाब रही है।

कौन है वो नौ सीटें

छत्तीसगढ़ में सीतापुर, पाली-तानाखार, मरवाही, मोहला-मानपुर, कोंटा, खरसिया, कोरबा, कोटा और जैजैपुर ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां 15 वर्ष तक शासन करने के बाद भी भाजपा को कभी सफलता नहीं मिली। इनमें से सीतापुर, पाली-तानाखार, मरवाही, मोहला-मानपुर और कोंटा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है, जबकि अन्य चार सामान्य वर्ग की सीट हैं।

End Of Feed