यह मोदी की गारंटी...जिन्होंने छत्तीसगढ़ को लूटा, उन्हें नहीं बख्शेंगे- चुनाव से पहले कांग्रेस पर यूं बरसे PM
Chhattisgarh Elections 2023: गुरुवार (दो नवंबर, 2023) को छत्तीसढ़ में पीएम मोदी ने अपनी जन सभा के दौरान दावा किया- कांग्रेस और विकास साथ में नहीं हो सकते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन सभा के दौरान अपनी बात रखते हुए।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दांव चला है। गुरुवार (दो नवंबर, 2023) को उन्होंने चुनावी सूबे में कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि जिन लोगों ने राज्य को लूटा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में जन सभा के दौरान वह यह भी बोले- जहां कहीं भी कांग्रेस है, वहां विकास नहीं हो सकता।
मोदी ने इस दौरान लोगों से दावा किया- यह चुनाव किसी विधायक या फिर मुख्यमंत्री को चुनने का नहीं है बल्कि यह आपके और आपके बच्चों के भविष्य को तय करेगा। बकौल मोदी, "भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ को देश के शीर्ष राज्यों की श्रेणी में लाना और गरीबों-आदिवासियों व पिछड़ों के हितों की रक्षा करना है। अगर भाजपा छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काम में तेजी लाई जाएगी।" पीएम ने इसे एक गारंटी करार दिया।
वैसे, पीएम ने आगे कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पांच वर्ष के शासनकाल में केवल सत्तारूढ़ दल के नेताओं के बच्चों और उनके परिजनों को ही फायदा हुआ है...गरीबों को लाभ नहीं मिला है।" कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वह बोले- उन्होंने 2013-14 में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया, क्योंकि मैं अन्य पिछड़ा वर्ग से हूं।
छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस शासित राज्य में प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी रैली थी। कांकेर सूबे की राजधानी रायपुर से लगभग 150 किलोमीटर दूर है। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए कांकेर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। दरअसल, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 वर्ष (2003-2018) तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी अब राज्य में सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है।
कुल 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों तथा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों की 20 सीट में पहले चरण में व बाकी 70 सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: भाजपा, कांग्रेस के बाद अब आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची; इन 40 नेताओं को मिली जगह
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited