Chhattisgarh: रमन सिंह ने BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब बनेंगे स्पीकर

Chhattisgarh: वरिष्ठ भाजपा विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को नवनिर्वाचित राज्य विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।

raman singh

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए स्पीकर होंगे रमन सिंह

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने रविवार को बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे में रमन सिंह ने लिखा है कि उनके त्यागपत्र को स्वीकार किया जाए, क्योंकि भाजपा ने उन्हें अब छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष बनने की जिम्मेदारी दी है।

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Congress: हार के बाद कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में बड़ा फैसला, चरण दास महंत को बनाया नेता प्रतिपक्ष, अध्यक्ष बने रहेंगे दीपक बैज

रमन सिंह का ट्वीट

अपने इस्तीफे की कॉपी को एक्स पर शेयर करते हुए रमन सिंह ने लिखा- "आज जब छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है, तब 5 वर्षों तक बीजेपी के उपाध्यक्ष पद पर सेवा करने के उपरांत आज मैंने इस पद से अपना त्यागपत्र प्रस्तुत किया है। मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए मैं संगठन के सभी शीर्ष नेताओं का आभारी रहूंगा।"

स्पीकर बनना तय

वरिष्ठ भाजपा विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को नवनिर्वाचित राज्य विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता चरण दास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल उपस्थित थे। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पक्षों के वरिष्ठ नेताओं ने सिंह के नामांकन के समर्थन में प्रस्ताव प्रस्तुत किये हैं।

कांग्रेस नेताओं को किया धन्यवाद

नामांकन दाखिल करने के बाद सिंह ने पत्रकारों से कहा कि उनकी नई जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ विधानसभा में सभी को साथ लेकर चलने की होगी। उन्होंने अपने नामांकन का समर्थन करने के लिए कांग्रेस नेता महंत और बघेल को धन्यवाद दिया। सिंह ने नवनिर्वाचित विधानसभा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, सीएम साय और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव (उनके नामांकन का समर्थन) पारित किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited