Chhattisgarh: रमन सिंह ने BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब बनेंगे स्पीकर

Chhattisgarh: वरिष्ठ भाजपा विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को नवनिर्वाचित राज्य विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए स्पीकर होंगे रमन सिंह

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने रविवार को बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे में रमन सिंह ने लिखा है कि उनके त्यागपत्र को स्वीकार किया जाए, क्योंकि भाजपा ने उन्हें अब छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष बनने की जिम्मेदारी दी है।

रमन सिंह का ट्वीट

अपने इस्तीफे की कॉपी को एक्स पर शेयर करते हुए रमन सिंह ने लिखा- "आज जब छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है, तब 5 वर्षों तक बीजेपी के उपाध्यक्ष पद पर सेवा करने के उपरांत आज मैंने इस पद से अपना त्यागपत्र प्रस्तुत किया है। मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए मैं संगठन के सभी शीर्ष नेताओं का आभारी रहूंगा।"

End Of Feed