नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, हेलिकॉप्टर से भेजे गए मतदान कर्मी

Chhattisgarh Lok Sabha Election: बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आईडी ब्लास्ट व घात लगाकर नक्सल अटैक की आशंका ज्यादा रहती है। ऐसे में मतदान कर्मियों को सुरक्षित तरीके से मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए उन्हें हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।

Polling party leaves for Naxal affected areas

हेलिकॉप्टर से रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

Chhattisgarh Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत कर्मचारियों को एमआई-17 हेलिकॉप्टर से मतदान स्थल तक पहुंचाया गया। बीजापुर के कलेक्टर अनुराग पांडे ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान कर्मियों को भेजने के लिए पूरी योजना चुनाव आयोग के निर्देशन में बनाई गई है। उन्होंने बताया कि मतदान से तीन दिन पहले अलग-अलग क्षेत्रों में कर्मचारियों को भेजने की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। सभी अधिकारियों को ईवीएम व अन्य आवश्यक उपकरण मुहैया करा दिए गए हैं। ये कर्मचारी मतदान होने तक कैंपों में रहेंगे।

इसलिए हेलिकॉप्टर से रवाना किए कर्मचारी

बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आईडी ब्लास्ट व नक्सल अटैक की आशंका ज्यादा रहती है। ऐसे में मतदान कर्मियों को सुरक्षित तरीके से मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए उन्हें हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा, शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल के साथ-साथ बीएसफ और इंडियन एयरफोर्स तत्पर है। बता दें, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को तीन चरणों में मतदान होगा। बस्तर एकमात्र सीट होगी जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।

गढ़चिरौली में भी हेलिकॉप्टर से रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर हेलीकॉप्टरों के जरिये 295 चुनाव कर्मचारियों को ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। गढ़चिरौली को उग्रवाद प्रभावित जिला माना जाता है। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि चुनाव कर्मचारियों के दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और अन्य उपकरणों के साथ गढ़चिरौली के विभिन्न स्थानों पर ले जाया जा रहा है। गढ़चिरौली में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited