Chhattisgarh, Mizoram Election 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 71.11 प्रतिशत और मिजोरम में 77 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण का मतदान हुआ। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों के 20 सीटों पर आज मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ आज मिजोरम में भी वोटिंग हुई।
Chhattisgarh, Mizoram Election 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 71.11 प्रतिशत और मिजोरम में 77 प्रतिशत मतदान
Chhattisgarh, Mizoram Assembly Election 2023 Phase 1 Voting Live: मंगलवार को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए वोटिंग हुई। साथ ही मिजोरम की सभी विधानसभा सीटों पर भी आज मतदान हुआ। दोनों राज्यों में ज्यादातर जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। अब चुनाव कर्मी, मतदान केंद्रों से ईवीएम लेकर वापस लौटने लगे हैं। मिजोरम में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा और कुल 8.57 लाख मतदाताओं में से 77 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने कहा कि मतदान 80 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है, क्योंकि दूर-दराज के जिलों से अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में 71.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई मतदान केंद्रों से अंतिम आंकड़े अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं।
मिजोरम में 77% से अधिक मतदान
मिजोरम में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा और कुल 8.57 लाख मतदाताओं में से 77 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने कहा कि मतदान 80 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है, क्योंकि दूर-दराज के जिलों से अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है।छत्तीसगढ़ चुनाव : पहले चरण में 71.11 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में 71.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया तथा शाम पांच तक इन सीट पर कुल 40,78,681 मतदाताओं में से 71.11 फीसदी ने वोट डाला।छत्तीसगढ़ चुनाव : पहले चरण में शाम पांच बजे तक 70.87 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में 70.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पहले चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, उनमें से 10 पर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक तथा शेष 10 सीट पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में राज्य की 20 विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक इन सीट के लिए कुल 40,78,681 मतदाताओं में से 70.87 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई मतदान केंद्रों से अंतिम आंकड़े अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक मतदान करीब 60.92 प्रतिशत दर्ज किया गया जो शाम पांच बजे तक बढ़कर 70.87 प्रतिशत हो गया।मतदान खत्म
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मिजोरम में भी आज मतदान हुआ। दोनों राज्यों में ज्यादातर जगह मतदान शांतिपूर्ण ही रहा।मिजोरम विधानसभा चुनाव : अपराह्न तीन बजे तक 69 प्रतिशत मतदान
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार अपराह्न तीन बजे तक करीब 69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिजोरम में कुल 8.57 लाख मतदाता चुनाव में वोट करने के पात्र हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मतदान के पहले आठ घंटों में मतदान प्रतिशत 68.96 दर्ज किया गया है।मतगणना की तिथि बदलने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे लालबियाकथंगा
जोरम के 65 वर्षीय एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मतगणना की तिथि पुनर्निर्धारित करने की मांग पर निर्वाचन आयोग की "चुप्पी" के खिलाफ मंगलवार को अनशन किया। मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग ने मतगणना का दिन तीन दिसंबर यानी रविवार तय किया है। ईसाई-बहुल राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से मतगणना की तिथि बदलने का आग्रह किया है क्योंकि रविवार को गिरजाघर के कार्यक्रम होते हैं।छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक की वोटिंग
छत्तीसगढ़ में शाम 3 बजे तक 60 प्रतिशत के आसपास मतदान होता दिख रहा है। नवीनतम आकड़ों के अनुसार- पंडरिया में - 60.40, कवर्धा मेें - 41.67, खैरागढ़ में - 64.48, डोंगरगढ़ में - 61.20, राजनांदगांव में- 62.00, डोंगरगांव में - 62.81, खुज्जी में - 62.07, मोहला-मानपुर में - 73.00, अंतागढ़ में - 65.67, भानुप्रतापुर में -68.50, कांकेर में - 68.00, केशकाल में- 60.11, कोंडागांव में - 69.03, नारायणपुर में- 53.55, बस्तर में- 65.20, जगदलपुर में- 60.75, चित्रकोट में - 56.90, दंतेवाड़ा में- 51.90, बीजापुर में - 30.00, कोंटा में - 50.12 प्रतिशत वोटिंग हुई है।छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। मतदान के बीच हुई इस मुठभेड़ को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।छत्तीसगढ़ में कुल 44 फीसदी मतदान
अंतागढ़ -55.65%बस्तर - 44.14%भानुप्रतापपुर - 61.83%बीजापुर - 20.09%चित्रकोट - 34.16%दंतेवाड़ा - 41.21%डोंगरगांव - 39.00%डोंगरगढ़ - 41.10%जगदलपुर - 45.81%कांकेर - 61.80%कवर्धा - 41.67%केशकाल - 52.66%खैरागढ़ - 44.27%खुज्जी - 46.67%कोंडागांव - 54.04%कोंटा - 30.27%मोहला-मानपुर - 56.00%नारायणपुर - 46.00%राजनांदगांव - 38.00%पंडरिया - 39.44%कबीरधाम - 40.58%उत्तर बस्तर - 59.88%सुकमा - 30.27%छत्तीसगढ़ चुनाव : दोपहर एक बजे तक 44-55 प्रतिशत मतदान दर्ज
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 20 सीटों पर दोपहर बाद एक बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ। क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए गश्त के दौरान सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कमांडो घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में तथा नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला भी किया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की । किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पहले चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें से 10 पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ तथा दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होगा। शेष 10 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ तथा शाम पांच बजे समाप्त होगा।छत्तीसगढ़ में 44.55%, मिजोरम में 52.73% मतदान
दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55% और मिजोरम में 52.73% मतदान।सबसे अधिक 29 उम्मीदवार राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से
पहले चरण की 20 सीटों में से 12 अनुसूचित जनजाति के लिए और एक अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। सबसे अधिक उम्मीदवार राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र (29) में हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवारों की संख्या चित्रकोट और दंतेवाड़ा सीटों पर सात-सात है।मिजोरम विधानसभा चुनाव : सुबह 11 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान के शुरुआती चार घंटे में करीब 33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।मिजोरम में कुल 8.57 लाख मतदाता चुनाव में वोट करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 32.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।छत्तीसगढ़ में मतदान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है। जिनमें से 40 हजार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के और 20 हजार राज्य पुलिस के जवान हैं। पहले चरण के मतदान के लिए लगभग एक लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।नक्सलियों ने की जवानों पर फायरिंग
छत्तीसगढ़ में मतदान: सुकमा पुलिस ने कहा, आज सुबह बांदा मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और 10 मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है।10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग
छत्तीसगढ़ की 10 विधानसभा क्षेत्रों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, पंडरिया और कवर्धा में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है।मिजोरम: सुबह 9 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान
मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू होने के पहले दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 17.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और अभी तक कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में कोई दिक्कत नहीं है।नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक मतदान
अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित 10 निर्वाचन क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है।नारायणपुर में नक्सलियों ने की थी भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या
नारायणपुर क्षेत्र में भाजपा नेता रतन दुबे के परिजनों ने भी मतदान में हिस्सा लिया। चुनाव प्रचार के दौरान चार नवंबर को नक्सलियों ने दुबे की हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर 25 महिलाएं समेत 223 उम्मीदवार मैदान में हैं।नक्सली रही महिला भी इस बार उम्मीदवार
इस विधानसभा चुनाव में महिला पुलिस आरक्षक सुमित्रा ने भी नारायणपुर निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला। वह 2018 में नक्सलवाद छोड़कर पुलिस में शामिल हुई थीं। सुमित्रा (34) ने बताया कि वह नारायणपुर में माओवादियों की आमदई एरिया कमेटी में कमांडर के रूप में सक्रिय थी और दिसंबर 2018 में उन्होंने नक्सली संगठन छोड़ दिया था। सुमित्रा ने कहा कि मैं जनवरी 2019 में पुलिस बल में शामिल हुई। मुझे खुशी है कि मैंने पहली बार अपने वोट का प्रयोग किया है।छत्तीसगढ़- इन विधायकों ने डाले वोट
राज्य में कांग्रेस के उम्मीदवार और मंत्री कवासी लखमा (कोंटा सीट) और मोहन मरकाम (कोंडागांव), कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप (नारायणपुर) और सावित्री मंडावी (भानुप्रतापपुर) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री केदार कश्यप (नारायणपुर) और लता उसेंडी (कोंडागांव) ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।छत्तीसगढ़ चुनाव : सुबह नौ बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 20 सीटों पर सुबह नौ बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ।23 साल बाद कारीगुंडम इलाके में मतदान
छत्तीसगढ़ चुनाव : सुकमा में नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है। मतदान प्रक्रिया सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में हो रही है।प्रधानमंत्री ने वोट डालने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में जारी मतदान के बीच दोनों राज्यों के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को दिए संदेश में कहा कि राज्य में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। उन्होंने मिजोरम के लोगों से भी बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। मैं खासतौर से युवा और पहली बार वोट डालने वाले लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाने का आग्रह करता हूं।इस बार मिजोरम में बनेगी कांग्रेस सरकार- लालसावता
मिजोरम में कांग्रेस प्रमुख लालसावता का कहना है कि इस बार राज्य में हम सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, इस निर्वाचन क्षेत्र की भविष्यवाणी करना मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि हम टॉप पर आएंगे। उन्होंने कहा, हमने पहले ही 22 सीटें जीतने की संभावना पर विचार कर लिया है।मिजोरम: कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता ने डाला वोट
मिजोरम विधानसभा चुनाव के तहत कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने आइजोल के मिशन वेंगथलांग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के सख्त प्रबंध
प्रथम चरण में निर्वाचन के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 25,429 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पांच जिलों सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर में कुल 156 मतदान दलों को हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया गया है।2018 में भाजपा को मिली 18 सीटों पर हार
2018 के चुनाव में भाजपा को इन 20 सीटों में से 18 पर हार का सामना करना पड़ा था। पहले चरण में सबसे अधिक उम्मीदवार राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र (29) में हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवार चित्रकोट और दंतेवाड़ा सीटों पर सात-सात उम्मीदवार हैं।छत्तीसगढ़ - मिजोरम में वोटिंग शुरू
छत्तीसगढ़ में 20 सीटों और मिजोरम में 40 सीटों पर वोटिंग शुरूछ्त्तीसगढ़ चुनाव में मॉकड्रिल
https://twitter.com/ANI/status/1721700193127821642Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
Maharashtra Assembly Session: शिवसेना यूबीटी विधायक आज नहीं लेंगे शपथ, EVM पर संदेह होने से किया इनकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited