Chhattisgarh, MP Election 2023 Updates: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म, दोनों राज्यों में बंपर वोटिंग
Chhattisgarh, MP Assembly Election 2023 Voting, Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Voting, Exit Poll Results: मध्य प्रदेश में सीएम पद के चेहरे के बारे में सवाल पूछे जाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह मुद्दा मेरे लिए अहम नहीं है। कौन क्या काम करेगा इसका फैसला हमारी पार्टी करती है। हम अपने बारे में नहीं सोचते। हमारा काम मध्य प्रदेश एवं देश के लिए काम करना है।
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म हो गया है। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.16% और छत्तीसगढ़ में 68.15% वोटिंग हुई है।छत्तीसगढ़: मतदान के बीच IED ब्लास्ट में जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच गरियाबंद में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हो गया।मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में पांच बजे तक 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है।मप्र: नक्सल प्रभावित सीटों पर खत्म हुआ मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, मध्य प्रदेश की नक्सल प्रभावित सीटों बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के मतदान केंद्रों पर मतदान तीन बजे समाप्त हो गया।बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर सीट पर 61.87 प्रतिशत, लांजी में 74.40 प्रतिशत और परसवाड़ा में 72.32 प्रतिशत मतदान हुआ।सीएम शिवराज ने किया मतदान केंद्रों का दौरा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी मतदान के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेहटी में मतदान केंद्र का दौरा किया।छत्तीसगढ़- 3 बजे तक 55.31 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।मध्य प्रदेश- 3 बजे तक 60.52% वोटिंग
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 60.52% मतदान हुआ है।मैं MP के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं- सिंधिया
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैंने पहले भी बताया है कि मैं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं। मैं न तो पहले इस दौड़ में था और न ही आज। आपने 2013 में, 2018 में और इस चुनाव में भी मुझसे बार-बार पूछा और मैंने भी आपसे यही कहा।प्रियंका मनोरंजन के लिए मध्य प्रदेश आती हैं: चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान फिल्मी चरित्रों से उनकी तुलना करने की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश में मनोरंजन और लोकतंत्र एवं लोगों का अपमान करने आती हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जाने से पहले चौहान ने सीहोर जिले के जैत में अपने पैतृक आवास पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘कांग्रेस तो गंभीर है ही नहीं। मैं प्रियंका गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि क्या फिल्मों में एक्टिंग करना यहां मुद्दा है?, क्या जय और वीरू चुनाव का मुद्दा है?, क्या मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के नाम पर फिल्म बन जाए ये मुद्दा है? अरे मजाक बना दिया चुनाव का। ये लोकतंत्र का अपमान है, जनता का अपमान है।’राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह सात बजे मतदान चल रहा है।भिंड में भी पथराव की घटना
मप्र चुनाव: पूर्वाह्न 11 बजे तक 28.18 प्रतिशत मतदान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान में पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल 28.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्व 11 बजे तक राज्य में 28.18 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित 47 और अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित 35 सीटों सहित सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। अधिकारी ने बताया कि बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो जाएगा।दिग्गी राजा ने कहा-उम्मीद है कि सरकार निष्पक्ष कार्रवाई करेगी
मध्य प्रदेश में मतदान के दौरान हिंसा की हुई छिटपुट घटनाओं पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ जगहों पर झड़प की शिकायतें मिली हैं।छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक लगभग 20% मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीट के लिए हो रहे दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक लगभग 20 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दूसरे चरण में 1,63,14,479 मतदाता हैं। इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होगा।MP Election Voting Live: 32 साल की महिला ने जिंदगी में पहली बार डाला वोट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर के शहरी क्षेत्र में मतदान के पात्र कुल 15.55 लाख लोगों में गुरदीप कौर वासु सबसे अलग हैं। बत्तीस साल की गुरदीप बोल, सुन और देख नहीं सकतीं और उन्होंने शुक्रवार को अपने जीवन में पहली बार मतदान करके लोकतंत्र का उत्सव कहे जाने वाले चुनाव में भागीदारी की नजीर पेश की। गुरदीप की छोटी बहन हरप्रीत कौर ने बताया,‘मेरी बहन ने अपनी जिंदगी में पहली बार मतदान किया। वोट देने के लिए वह पिछले कई दिन से उत्साहित थी।’सिंधिया बोले-कुर्सी की रेस कांग्रेस में होती है
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 2013, 2018 अथवा 2023 कभी भी इस रेस में नहीं रहे। भाजपा विकास के लिए काम करती है। कुर्सी की रेस कांग्रेस में होती है।Chhattisgarh, MP Election Voting Live: मोदी जी सबके मन में हैं-शिवराज
महामाया मंदिर में सिंहदेव ने टेका माथा
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं अंबिकापुर से उम्मीदवार टीएस सिंहदेव ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के बाहर मीडिया से बातचीत में सिंहदेव ने कहा कि हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। हर जगह से कांग्रेस के बारे में अच्छी बातें सुनने को मिल रही हैं।Chhattisgarh, MP Election Voting Live: दिमनी में दो मतदान केंद्रों पर झड़प, पथराव
मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों 147 एवं 148 पर हिंसा हुई है। पुलिस का कहना है कि यहां दो जगहों पर लोगों के बीच झड़प हुई। लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके। इस झड़प में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पथराव के बाद घटनास्थल पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।Chhattisgarh, MP Election Voting Live: मध्य प्रदेश में 9 बजे तक 10.4% मतदान
मध्य प्रदेश में 9 बजे तक 10.4% मतदान हुआ है। वहीं, छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर औसत 5.71% वोटिंग हुई है।छत्तीसगढ़ : दूसरे चरण में सीएम, डिप्टी सीएम मैदान में
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दूसरे चरण में 1,63,14,479 मतदाता हैं। इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। ज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों-- कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होगा। अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है।Chhattisgarh, MP Election Voting Live: वोटरों से रामेश्वर शर्मा की अपील
भोपाल से भाजपा उम्मीदवर रामेश्वर शर्मा ने वोटरों से बड़ी सख्या में मतदान करने की अपली की है। उन्होंने लोगों से देश एवं समाज की सुरक्षा के नाम पर वोट करने के लिए कहा है। शर्मा ने कहा कि लोगों को देश के गौरव के लिए वोट करना चाहिए। मतदाता उन्हें वोट करें जो 'राम राज्य' के विचार को आगे बढ़ाते हैं।बुधनी में मतदाताओं के बीच शिवराज सिंह
hhattisgarh, MP Election Voting Live: शिवराज बोले-लोगों में जबर्दस्त उत्साह
बुधनी में वोट डालने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि वोटिंग को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्हें लाडली बहना, बच्चों, युवा एवं बुजुर्गों का प्यार एवं आशीर्वाद मिल रहा है। दतिया में गृह राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना वोट डाला। मिश्रा इसी सीट से उम्मीदवार हैं।ताम्रध्वज साहू ने डाला वोट
दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार एवं मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वहीं, नरसिंहपुर से भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल नर्मदा नदी आए और नर्मदा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी हैं।छत्तीसगढ़ में आज 958 प्रत्याशी की किस्मत का होगा फैसला
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों पर आज वोटिंग। नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, यहाँ 3 बजे तक वोटिंग होगी। बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान। सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत सहित 10 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव है। भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित 4 सांसद और 10 विधायक भी चुनावी मैदान में। JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी मां व विधायक रेणु जोगी भी मैदान में हैं। दूसरे चरण में 958 प्रत्याशी किस्मत अजमा रहे हैं। पहले चरण में 20 सीटों पर करीब 78% मतदान। चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।इस बार 174 से ज्यादा सीटें जीतेंगे-पीसी शर्मा
भोपाल दक्षिण-पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार पीसी शर्मा ने कहा है कि लोग महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार से परेशान हैं। इस बार यह मतदान भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए हो रहा है। पिछली बार इन्होंने हमारी सरकार गिरा दी लेकिन इस बार हम 174 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।Chhattisgarh, MP Election Voting Live: वोट डालने के बाद लोग
Chhattisgarh, MP Election Voting Live: मतदान केंद्रों के बाहर लगी कतार
मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में मतदान जारी है। दोनों राज्यों के मतदान केंद्रों के बार वोटरों की लंबी लाइन देखी जा रही है। खासकर युवा वोटरों में खासा उत्साह है। बुजुर्ग भी वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं।पीएम मोदी, स्मृति ईरानी की मतदाताओं से अपील
आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव हेतु मतदान का दिन है। आपका एक वोट प्रदेश को सुरक्षित, समर्थ और समृद्ध कर विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध होगा। विशेष रूप से युवाओं एवं सभी मतदाता भाइयों-बहनों से निवेदन करती हूं कि, लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होकर प्रदेश की उन्नति एवं स्थिर सरकार बनाने हेतु वोट ज़रूर करें।Chhattisgarh, MP Election Voting Live: एमपी-छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू
मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट पर मतदान करेंगे।मतदान से पहले क्या बोले शिवराज के मंत्री
मतदान केंद्रों पर कल ही पहुंच गए मतदानकर्मी
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि शुक्रवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरी हो गई है, तथा मतदान दलों को मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया है। राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कुल 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं भाजपा राज्य में सत्ता में वापसी करना चाहती है। भाजपा ने यहां 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक राज किया है।Chhattisgarh, MP Election Voting Live: डौंडीलोहारा में सबसे कम उम्मीदवार
अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 70 सीटों पर 1,63,14,479 मतदाता 827 पुरुषों, 130 महिलाओं और एक तृतीय लिंग के उम्मीदवार समेत कुल 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। उन्होंने बताया कि रायपुर शहर पश्चिम सीट पर सबसे अधिक 26 उम्मीदवार हैं, जबकि डौंडीलोहारा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम चार उम्मीदवार मैदान में हैं।Chhattisgarh, MP Election Voting Live:भाजपा-कांग्रेस में मुकाबला
अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 70-70 उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस से तथा 43 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (आप) से है। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से 62, हमर राज पार्टी के 33, बहुजन समाज पार्टी से 43 तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।Chhattisgarh, MP Election Voting Live:त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना
राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, बिलासपुर संभाग की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। इस संभाग की कुछ सीटों पर जोगी की पार्टी और बसपा की अच्छी-खासी मौजूदगी है। वहीं आप भी इस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है।Chhattisgarh, MP Election Voting Live: इन सीटों पर 3 बजे तक मतदान
अधिकारियों ने बताया कि राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली हैं में सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा जबकि अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited