Chhindwara election results 2024 live updates: छिंदवाड़ा से कांग्रेस के नकुलनाथ हारे, कमलनाथ ने मानी हार

Chhindwara Lok Sabha Chunav 2024 Parinam, Nakul Nath vs Bunty Vivek Sahu who will win in Chhindwara: मध्य प्रदेश की हॉट सीट छिंदवाड़ा पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी लेकिन उनके बेटे भाजपा प्रत्याशी से चुनाव हार गए।

Chhindwara election results 2024 live updates

Chhindwara Lok Sabha Chunav 2024 Parinam, Nakul Nath vs Bunty Vivek Sahu who will win in Chhindwara: मध्य प्रदेश की हॉट सीट छिंदवाड़ा पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मध्य प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 में से भाजपा ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी। छिंदवाड़ा सीट पर नकुलनाथ ने ही भाजपा के प्रदेश में क्लीन स्वीप को रोका था और यह एकमात्र ऐसी सीट थी जो कांग्रेस के खाते में गई थी। इस बार नकुलनाथ इस सीट को बचाने में कामयाब नहीं हो पाए। नकुलनाथ के पिता कमलनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि जो है सो है, हम इसकी जांच करेंगे।

Chhindwara Lok Sabha Election Result 2024

प्रत्याशी (Candidate)पार्टी (Party)परिणाम (Result)
बंटी विवेक साहूBJPWinner
नकुल नाथCongress
उमाकांत बांडेवर BSP-
NOTANOTA-

Chhindwara Lok Sabha Election Result: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का सियासी गणित

पिछले चुनाव में नकुलनाथ को 5.47 लाख वोट मिले थे। उन्हें 37 हजार 536 वोट से जीत मिली थी। इस बार बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट पर पूरी जी-जान लगा दी थी। पार्टी के हर बड़े नेता ने छिंदवाड़ा का दौरा किया। टाइम्स नाउ और एटीजी का अनुमान है कि भाजपा 28 से 29 सीटें जीतेगी, जबकि कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलेगी।
End Of Feed