Chhindwara MP Chunav Result 2023: हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा का सियासी घमासान, कमल खिलेगा या आएंगे कमलनाथ
Chhindwara MP (Madhya Pradesh) Chunav Election Result 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की छिंदवाड़ा सीट हमेशा से हाई प्रोफाइल रही है क्योंकि ये एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़। इस बार कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के मुकाबले भाजपा के विवेक बंटी साहू लड़ रहे हैं।
छिंदवाड़ा जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से 4 सीटें आरक्षित हैं।
Chhindwara MP (Madhya Pradesh) Chunav Election Result 2023: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट है जहां से वो खुद चुनाव लड़ते हुए आज तक नहीं हारे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी के विवेक साहू उर्फ बंटी साहू को हराया था। इस बार भी भाजपा ने विवेक बंटी साहू पर ही भरोसा जताया है और कमलनाथ से मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। बंटी साहू छिंदवाड़ा जिले से बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी हैं। गौरतलब है कि ये एक हाई प्रोफाइल सीट हैं जहां पोस्टल बैलेट के साथ वोटों की गिनती शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम की बारी आएगी और धीरे-धीरे ये भी स्पष्ट हो जाएगा कि ये सीट कौन जीता है।
जिले में 7 विधानसभा सीटें
छिंदवाड़ा जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से 4 सीटें आरक्षित हैं। पिछले विधानसभा में इनमें से एक भी सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में नहीं गिरी थी। हालांकि इस बार भाजपा की तैयारी जोरदार थी और 17 नवंबर 2023 को हुए चुनाव में जनता ने इस बात का फैसला कर दिया है कि छिंदवाड़ा में कमल आएगा या कमलनाथ। हालांकि हर बार जोरदार टक्कर की सिर्फ अटकलें ही लगाई जाती हैं और अंत में कमलनाथ इस जिले में बाजी मार लेते हैं।
दीपक सक्सेना बनाम चंद्रभान सिंह
छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ जब-जब चुनाव लड़े, तब-तब उन्होंने जीत दर्ज की है। हालांकि ऐसा नहीं कि कांग्रेस कभी वहां से हारी ही नहीं। 1990 में चौधरी चंद्रभान सिंह ने इस विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी, वहीं 1993 में दीपक सक्सेना ने उन्हें हरा दिया। 2003 में चंद्रभान सिंह ने फिर वापसी की और दीपक सक्सेना को हराकर इस सीट पर कब्जा किया। 2008 में दीपक सक्सेना जीते तो 2013 में फिर चौधरी चंद्रभान सिंह आ गए। 2018 में दीपक सक्सेना जीते और 2019 के उपचुनाव में कमलनाथ को छिंदवाड़ा का विधायक बना दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited