Gujarat Chhota Udaipur Election Result: सीएम भूपेंद्र से हार्दिक पांड्या तक, गुजरात की हॉट सीटों पर कौन जीता?

Gujarat Chhota Udaipur Election Result Constituency Wise: गुजरात में बीजेपी की बढ़त देखने को मिल रही है। बता दें गुजरात विधानसभा की अहम सीटों में छोटा उदयपुर सीट का नाम भी आता है, छोटा उदयपुर जिले में 3 विधानसभा सीटें छोटा उदयपुर, जेतपुर, संखेड़ा हैं। देखें इन सीटों पर क्या है रुझान

गुजरात की एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है-छोटा उदयपुर, जानें यहां का हाल

मुख्य बातें
छोटा उदयपुर जिले में 3 विधानसभा सीटें हैं
ये हैं- छोटा उदयपुर, जेतपुर, संखेड़ा सीट
मोहन सिंह राठवा यहां कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं

Gujarat Chhota Udaipur Election Result: गुजरात की एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है-छोटा उदयपुर विधानसभा सीट, 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी इस बार छोटा उदयपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, ये तो नतीजों से साफ होगा, यहां हम इस जिले की तीनों सीटों की बात कर रहे हैं- छोटा उदयपुर, जेतपुर और संखेड़ा की, गौर हो कि मोहन सिंह राठवा यहां कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं।

गुजराज में अभी 182 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। बीजेपी 132 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी की 5 सीटों पर बढ़त देखने को मिल रही है और आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर आगे है। हार्दिक पांड्या एक बार फिर से आगे चल रहे हैं। रुझानों के बाद से गुजरात प्रत्याशियों में जश्न का माहौल है।

Gujarat Chhota Udaipur Election Result: Full Result From Chhota Udaipur,JETPUR, SANKHEDAAAP प्रत्याशी
विधानसभा का नामबीजेपी प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी

कौन आगेछोटा उदयपुर राजेंद्रसिंह मोहनसिंह राठवाराठवा संग्रामसिंह नारनभाई प्रो. अर्जुन राठवा
End Of Feed